दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं डूबत के लिए प्रावधान की प्रविष्टि provision for bad debts journal entry के बारे में। डूबत के लिए प्रावधान की प्रविष्टि देखने से पहले हम ये समझ लेते हैं कि आखिर डूबत के लिए प्रावधान What is provision for bad debts क्या है?
डूबत के लिए प्रावधान क्या है What is Provision for Bad debts
- Bad debts का मतलब होता है डूबत।
- जब हम माल उधार बेचते हैं तो हमारे कई देनदार ऐसे होते हैं जिनसे हमें किसी वजह से बेचे गये माल का भुगतान नहीं मिल पाता ऐसे देनदारों को हम डूबत मानते हैं।
- Provision का मतलब होता है डूबत प्रावधान।
- वित्तीय वर्ष के अंत में लाभ में से कुछ राशि हम अपने खर्चे और हानियों के लिए अलग कर लेते हैं जिस प्रावधान कहा जाता है।
- provision for bad debts का मतलब होता है डूबत के लिए प्रावधान
डूबत के लिए प्रावधान की जर्नल एण्ट्री कैसे करें Provision for Bad debts journal entry
1000 रूपये का डूबत के लिए प्रावधान किया।
जैसे कि पहले बताया था कि प्रावधान को खर्चो और हानियों को लाभ में से अलग करके रखा जाता है इसलिए यहां दो खाते निकलेंगे Profit and Loss Account और Provision for Bad dets
खाता | खाते का प्रकार | खाते का नियम | Dr./Cr. |
Profit and Loss Account | Nominal Account | खर्चे व हानि को डेबिट और आय व लाभ को क्रेडिट | Dr |
Provision for Bad dets | Liabilities | प्रावधान एक तरह से हमारे लिए दायित्व है और ये बढ रहा है इसलिए क्रेडिट | Cr |
प्रविष्टि Journal Entry
Profit and Loss Account Dr | 1,000 | ||
To Provision for Bad debts Account | 1,000 | ||
To Provision for Bad Debts Account |
Home Page | Go Now |
Tally Course | Read Now |
Buy or Renew Tally Software | Buy Now |
Download Tally Pdf Notes | Download Now |