दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं मूल्य ह्रास की प्रविष्टि depreciation journal entry के बारे में। मूल्य ह्रास की प्रविष्टि देखने से पहले हम ये समझ लेते हैं कि आखिर मूल्यह्रास What is Depreciation क्या है?
मूल्यह्रास क्या है What is Depreciation
Depreciation का हिन्दी में मतलब होता है मूल्यह्रास।
Depreciation का मतलब किसी सम्पत्ति के मूल्य में कमी होना है।
Depreciation यह बताता है कि किसी सम्पत्ति के कितने मूल्य का हमने उपयोग कर लिया है।
लेखांकन के हिसाब से Depreciation को एक व्यवस्थित तरीके से चल/अचल सम्पति की दर्ज लागत मे कमी के रूप मे देखा जाता है जब तक की सम्पति का मूल्य शून्य या नगण्य नहीं हो जाता।
उदाहरण के लिए हमने 60000 रूपये की बाइक खरीदी, एक साल यूज में लेने के बाद हम उसे बेचना चाहेगे तो हमें कोई भी बाइक की पूरी कीमत नहीं देगा। एक साल के बाद हम इसे 45000 तक ही बेच पायेगें। ये जो साल भर यूज करने के बाद बाइक की कीमत मे 15000 रूपये की कमी आई है इसे हम Depreciation कह सकते हैं।
मूल्य ह्रास की जर्नल एण्ट्री कैसे करें depreciation journal entry
1000 रूपये का मूल्य ह्रास चार्ज किया।
खाता
खाते का प्रकार
खाते का नियम
Dr./Cr.
Depreciation Account
Nominal Account
खर्चे व हानि को डेबिट और आय व लाभ को क्रेडिट
Dr
Asset
Real Account
जो वस्तु व्यापार में आ रही है उसे डेबिट करेंगे और जो वस्तु व्यापार से जा रही है उसे क्रेडिट करेंगे।