यहां आपको जो भी प्लान लेना है उसके नीचे दिये बटन Add to Cart पर क्लिक कर देना है।
यहां हम आपको ये राय देंगे कि कम से कम Premium Web Hosting जरूर लें।
अब आपको हॉस्टिंग पीरियड सलेक्ट करना है जितने समय के लिए आप हॉस्टिंग लेना चाहते हैं।
पीरियड सलेक्ट करने के बाद आपको अपने गूगल अकाउण्ट या फेसबुक अकाउण्ट से लॉगिन कर लेना है।
अगर आप चाहें तो ई-मेल एड्रेस भी दे सकते हैं।
लॉगिन या ई-मेल एड्रेस देने के बाद आपको पेमेंट करना है।
पेमेंट करने के लिए आपके सामने कई तरीके दिये हैं।
आप जिस तरीके से चाहे पेमेंट कर सकते हैं।
Hostinger के Features
Free Domain Name डोमेन नाम
Hostinger के Premium और Business प्लान में आपको 1 साल के लिए डोमेन नाम बिल्कुल फ्री में मिलता है।
Free SSL Certificate एसएसएल सर्टिफिकेट
SSL Certificate इन्टरनेट पर आपकी वेबसाइट को सुरक्षित बनाता है।
SSL Certificate यह सुनिश्चित करता है कि आपके वेबसाइट में डेटा ट्रांसमिशन सुरक्षित है।
Hostinger लाइफटाइम के लिए फ्री SSL सर्टिफिकेट प्रदान करवाता है।
Free Weekly Backup साप्ताहिक बैकअप
Hostinger आपको फ्री में Weekly Backup की सुविधा प्रदान करता है।
Free Business Email Account ईमेल बिजनेस अकाउंट
Hostinger के सभी प्लान में आपको फ्री ईमेल अकाउंट मिलता है जिसकी मदद से आप अपने बिजनेस के लिए प्रोफेशनल ईमेल बना सकते हैं।
Website builder वेबसाइट बिल्डर
Hostinger फ्री में वेबसाइट बिल्डर प्रदान करता है जिसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से अपनी वेबसाइट को बना सकते हैं।
Free Site Migration साईट माइग्रेशन
यदि आप पहले से किसी अन्य होस्टिंग प्रदाता की होस्टिंग इस्तेमाल कर रहे हैं और अब आप अपनी वेबसाइट को Hostinger में माइग्रेट करना चाहते हैं तो Hostinger आपको फ्री में वेबसाइट माइग्रेशन की सुविधा भी प्रदान करता है।