अब आपको Sign up for free पर क्लिक करके अपने Gmail अकाउण्ट द्वारा Canva में फ्री अकाउण्ट बना लेना है।
Canva में आपको कई सारे Templates or Design मिल जायेंगे जिन्हे आप Free of Cost इस्तेमाल कर सकते है।
अब आपको जिस भी डिज़ाइन या टेम्पलेट की जरूरत है उसे Select कर लें।
आपको उस Design से जुड़े कई और Templates मिल जायेंगे, जिन्हे आप इस्तेमाल कर सकते है।
कुछ Templates paid भी होते है।
अपने पसंद के Template को चुनने के बाद आप उसे अपनी जरूरत के अनुसार एडिट कर सकते है।
बस आपको ध्यान देना है आपको किसी भी ऐसी चीज को select नही करना है जो कि Paid हो वरना Download के दौरान समस्या आ सकती है।
अगर आप Canva का Pro वर्जन इस्तेमाल कर रहे हैं तो चीजें भी यूज कर सकते हैं।
जब आप उस Template को एडिट कर लेंगे तो आपको उसे डाउनलोड करने के लिए सबसे ऊपर left में दिए गए 3 डॉट पर क्लिक करना होगा।
जिसके बाद आपको Download पर क्लिक करना है।
आप Template को PNG, JPG या PDF जिस भी Format में डाउनलोड करना चाहते है उसे Select कर ले।
उसके बाद Download बटन पर क्लिक करके टेम्प्लेट को डाउनलोड कर लेना है।
Canva से कमाई कैसे करें Earn from Canva
कॉन्ट्रिब्यूटर बन कर
अगर आप एक ग्राफिक डिजाइनर हैं तो Canva आपके लिए बेस्ट विकल्प है।
आप कैनवा पर कॉन्ट्रिब्यूटर बनकर प्लेटफॉर्म पर मीडिया और एलिमेंट लाइब्रेरी स्केल करने में मदद कर सकते हैं।
कैनवा पर आपके प्रोडक्ट के लिए बड़ा मार्केट उपलब्ध है।
जब भी कोई यूजर आपका डिजाइन इस्तेमाल करेगा उसके बदले आपको पैसे मिलेंगे।
Canva कॉन्ट्रिब्यूटर बनने के लिए आपको एप्लिकेशन देनी होगी।
टेम्प्लेट बेचकर
Canva पर बड़े-छोटे बिजनेसेज से लेकर इंडिविजुअल अपनी ग्राफिक्स की जरूरतों के लिए आते हैं।
आप सोशल मीडिया ग्राफिक्स, लोगोज, बैनर्स, ईबुक्स, इन्फोग्राफिक्स, प्रजेंटेशंस, रेज्यूमे, फ्लायर्स, पोस्टर्स, बिजनेस कार्ड्स जैसे तमाम क्वलिटी ग्राफिक्स ऑफर कर सकते हैं।
अगर आप टेम्प्लेट, एलिमेंट्स या एजुकेशनल रिसोर्सेज कैटिगरी में ग्राफिक्स बनाकर कैनवा के क्रिएटर मार्केटप्लेस से कमाई कर सकते हैं।
प्रिंटेबल प्रोडक्ट्स डाउनलोड करके बेचकर
प्रिंटेबल प्रोडक्ट्स यानी ऐसे डिजिटल डिजाइन जिन्हें यूजर आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
प्रिंटेबल प्रोडक्ट्स की इस समय काफी डिमांड है।
आप लो कंटेंट बुक्स के लिए डिजाइन बनाकर काफी पैसे बना सकते हैं।
लो कंटेंट बुक्स का मतलब ऐसे किताबें जिनमें ज्यादा कंटेंट नही होता।
जर्नल, नोटबुक, कलरिंग बुक्स, प्लानर्स, पजल बुक्स वगैरह. कई लोग तो अमेजन किंडल या अन्य मार्केटप्लेसेज पर इन डिजाइन्स को बेचकर पैसे कमा रहे हैं।
यह तरीका किफायती है क्योंकि इसमें मार्जिन काफी अधिक मिलता है।
डिजिटल प्रोडक्ट बेचने का एक ये फायदा होता है कि आपको मैन्युफैक्चरिंग, शिपिंग जैसी चीजों पर खर्चे की कोई टेंशन नहीं होती।
Canva डिजाइन कोर्स बेचकर
अगर आप Canva इस्तेमाल करके एक प्रोफेशनल बन चुके हैं तो आप Canva कोर्स बनाकर इसे अन्य क्रिएटर्स को बेच सकते हैं।
ऐसे कई Canva यूट्यूबर्स और ब्लॉगर्स हैं जो लोगों को अच्छे ग्राफिक्स डिजाइन करने, बेस्ट टेम्प्लेट डाउनलोड करने, सही फॉन्ट कौन सा होगा, कैन्वा डिजाइन का इस्तेमाल करके साइट पर ट्रैफिक कैसे ला सकते हैं जैसी चीजों की जानकारी देने वाले कोर्सेज बेच रहे हैं।
अगर आप कोर्स बेचने की सोच रहे हैं तो ध्यान रखें कि अपने कस्टमर्स के लिए असाइनमेंट जरूर रखें।
एक आउटलाइन बना दें कि आप कोर्स में क्या पढ़ाने वाले हैं और कस्टमर्स को कोर्स से क्या सीखने को मिलेगा. आपका कोर्स कितना लंबा है और उसमें किस स्तर की जानकारियां दी गई हैं।
उस आधार पर कोर्स की प्राइसिंग तय कर सकते हैं।
Canva का प्रयोग Use Of Canva
Canva एक Graphics Designing Tool है।
Canva से आप अपने Blog के लिए Featured Image, Poster Image और Post Image बना सकते हैं।
Canva से आप अपने YouTube चैनल के लिए Thumbnail बना सकते हैं।
Canva से आप अपने Facebook, Instagram और दूसरे सोशियल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए Post बना सकते हैं।
Canva से आप Video और Shorts बना सकते हैं।
Canva से आप ई-बुक, ब्रोशर, लोगो, बैनर, ई-बुक कवर आदि भी बना सकते हैं।
Canva की कीमत Canva Pricing
Canva के Free और Premium दोनों तरह से यूज कर सकते हैं।
Canva Pro में आपको प्लान मिल जाते हैं, जिन्हें आप अपने हिसाब से खरीद सकते हैं।