Tally Front
Subscribe us on YouTube Subscribe Now
Click Here for Useful Products Shop Now

what is url in hindi | यूआरएल क्या है

दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं यूआरएल what is url in hindi के बारे में। अगर आप इंटरनेट के बारे में थोड़ा बहुत भी जानते हैं तो आपने यूआरएल का नाम तो सुना ही होगा। जिस तरह हमारे घर का पता होता है ठीक उसी तरह यूआरएल हमारी वेबसाइट या वेब पेज का पता होता है।

How to Start Blog in Hindi ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें

redirect url to another url | एक Url को दूसरे Url पर Redirect कैसे करें

URL का फुल फॉर्म URL Full Form

URL का फुल फॉर्म Uniform Resource Locator (यूनिफ़ॉर्म रिसोर्स लोकेटर) है।

यूआरएल क्या है what is url in hindi

  • URL किसी वेबसाइट का एक यूनिक एड्रेस होता है
  • URL को वेब ब्राउज़र में टाइप करके किसी भी वेबसाइट को एक्सेस कर सकते हैं।
  • URL का अविष्कार सन् 1994 में टिम बर्नर्स ली (Tim Berners-Lee) ने किया था
  • टिम बर्नर्स ली को URL का जनक भी कहा जाता है।
  • इंटरनेट पर मौजूद प्रत्येक वेबसाइट का URL अलग-अलग होता है।
  • किन्हीं दो वेबसाइट का URL एक जैसा नहीं हो सकता।
  • किसी वेबसाइट तक पहुंचने के लिए उस वेबसाइट का URL सही होना जरुरी है।
  • यदि URL के शब्द या अक्षर में थोड़ी भी गलती हो जाती है तो आप उस वेबसाइट तक नहीं पहुंच सकते।
  • URL को वेब एड्रेस Web Address के नाम से भी जाना जाता है।

URL के भाग Parts Of URL

एक URL के मुख्य रूप से 3 parts होते हैं

प्रोटोकॉल Protocol

  • https एक प्रोटोकॉल है।
  • जिसका पूरा नाम hyper text transfer protocol secure होता है।
  • https का प्रयोग ब्राउज़र और सर्वर के बीच सुरक्षित कम्युनिकेशन के लिए होता है।

डोमेन नाम Domain Name

  • Jameelattari.in डोमेन का नाम है।

रिसोर्स Resource

  • Resource, url में तीसरा और अंतिम भाग होता है।
  • Resource हमे वेबसाइट पर उसके वेब पेज को दिखाता है।

URL के प्रकार Types Of URL

Absolute Url

  • Absolute URL वह यूआरएल होता है जिसमें डोमेन का नाम और डायरेक्टरी path दोनों शामिल होते है।
  • Absolute URL में पूरा वेब एड्रेस शामिल होता है।
  • उदाहरण – https://www.jameelattari.in एक absolute url है।

Relative Url

  • Relative URL वह यूआरएल होता है जिसमें केवल डायरेक्टरी path ही शामिल होता है।
  • Relative URL में डोमेन का नाम शामिल नहीं होता है।
  • उदाहरण – “/abc.html” एक रिलेटिव यूआरएल है।

Url कैसे काम करता है

  • इन्टरनेट पर हर वेबसाइट का एक IP Address होता है जो numerical होता है जैसे www.google.com का IP एड्रेस 64.233.167.99 है
  • हम अपने ब्राउज़र में किसी वेबसाइट का URL टाइप करते हैं तब हमारा browser उस url को DNS की मदद से उस डोमेन के IP address में बदल देता है।
  • IP address से उस वेबसाइट तक पहुच जाता है जो हमने सर्च की थी।
  • शुरूआत में direct IP से ही किसी वेबसाइट को एक्सेस किया जाता था
  • यह एक बहुत कठिन तरीका था।
  • इतने लम्बे नबर को तो कोई याद रख पाना बहुत मुश्किल था।
  • बाद में DNS (domain name system) नाम बनाये गए जिस से किसी वेबसाइट का नाम आसानी से याद रखा जा सकता है।

Types of URL Redirect

301 Redirect

  • 301 redirect को परमानेंट रिडायरेक्ट कहते हैं।
  • 301 Redirect में यूआरएल हमेशा के लिए रिडायरेक्ट हो जाता है।

302 Redirect

  • 302 redirect को टेम्पररी रिडायरेक्ट कहते हैं।
  • 302 redirect में यूआरएल को कुछ समय के लिए ही रिडायरेक्ट किया जाता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Ask Your Questions
Can I Help You?
Jameel Attari Academy
Welcome in Jameel Attari Academy