दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं विक्रय वापसी की जर्नल एण्ट्री sales return journal entry के बारे में।
What is Sales Return विक्रय वापसी किसे कहते हैं
- जैसा कि आप जानते हैं कि बिजनेस में माल का लेनदेन होता है।
- बिजनेस में हम माल को खरीदकर बेचते हैं जिसे विक्रय Sales कहते हैं।
- कई बार हमारा बेचा हुआ माल किसी कारणवश वापस आ जाता है जिसे विक्रय वापसी Sales Return कहते हैं।
Sales Return is debit or credit विक्रय वापसी डेबिट होता है या क्रेडिट
- विक्रय वापसी में हमारा बेचा गया माल हमारे पास वापस आता है।
- Sales Return माल एक वस्तु है इसलिए यह वस्तुगत खाते Real Account में आता है।
- Real Account की जर्नल एण्ट्री का नियम Incoming Debit, Outgoing Credit
- विक्रय वापसी में माल बिजनेस में आता है इसलिए Sales Return डेबिट होता है।
Sales Return journal entry विक्रय वापसी की प्रविष्टि कैसे करें
जमील अत्तारी ने 3000 रूपये का माल वापस लौटाया।
- सबसे पहले हम जर्नल एण्ट्री से खाते निकालेंगे।
- Sales Return और Jameel Attari
- अब हम इन खातों पर जर्नल एण्ट्री के नियम लगायेंगे।
- Sales Return माल एक वस्तु है यानि वस्तुगत खाता Real Account
- Real Account की जर्नल एण्ट्री का नियम Incoming Debit, Outgoing Credit
- Sales Return माल व्यापार से जा रहा है इसलिए डेबिट
- Jameel Attari एक व्यक्ति का नाम है इसलिए व्यक्तिगत खाता Personal Account
- Personal Account की जर्नल एण्ट्री का नियम Receiver Debit, Giver Credit
- Jameel Attari माल लेने वाला है इसलिए क्रेडिट
| Sales Return Account Dr | 3,000 | |
| To Jameel Attari | | 3,000 |
| (Goods Return from Jameel Attari) | | |
Post Views: 54