दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं विक्रय या बेचने की जर्नल एण्ट्री Sales journal entry के बारे में।
what is Sales क्रय क्या है
जब भी हम किसी वस्तु का व्यापार करते है तो उस वस्तु को खरीदकर बेचते हैं, बेचते की प्रक्रिया को लेखांकन में विक्रय Sales कहते हैं।
विक्रय दो तरह की होती है। उधार और नकद
Cash Sales नकद विक्रय
- जब भी हम माल बेचते है, माल बेचने पर यदि हमें उसका भुगतान हाथो-हाथ मिल जाता है तो उसे नगद विक्रय Cash Sales कहते हैं।
Credit Sales उधार विक्रय
- जब भी हम माल बेचते है, माल बेचने पर उसका भुगतान हमें कुछ दिनों बाद या निश्तिच तिथि पर मिलता है तो उसे उधार विक्रय Credit Sales कहते हैं।
Sales journal entry विक्रय या बेचने की प्रविष्टि कैसे करें
जैसा कि हमने पहले देखा कि विक्रय दो तरह की होती है इसलिए विक्रय की प्रविष्टि भी दो तरह से की जाती है।
Cash Sales journal entry नकद विक्रय की प्रविष्टि कैसे करें
जब भी प्रविष्टि में नगद बेचा शब्द दिया हो या माल बेचा दिया हो लेकिन यह नहीं दिया हो कि किसे बेचा तो हम उसे नगद विक्रय ही मानेंगे।
उदाहरण के तौर पर
- 10,000 रूपये का माल नगद बेचा ।
- जमील अत्तारी को 5,000 रूपये का माल नगद बेचा।
प्रविष्टि Journal Entry
10,000 रूपये का माल नगद बेचा ।।
- दोनो ही सूरत में विक्रय Sales और नकद Cash दो ही खाते निकलेंगे।
- Sales माल एक वस्तु है यानि वस्तुगत खाता Real Account
- Real Account की जर्नल एण्ट्री का नियम Incoming Debit, Outgoing Credit
- Sales माल व्यापार से जा रहा है इसलिए क्रेडिट
- Cash एक वस्तु है यानि वस्तुगत खाता Real Account
- Real Account की जर्नल एण्ट्री का नियम Incoming Debit, Outgoing Credit
- Cash व्यापार में आ रहा है इसलिए डेबिट
Cash Account Dr | 10,000 | ||
To Sales | 10,000 | ||
(Goods Sold) |
Credit Sales journal entry उधार विक्रय की प्रविष्टि कैसे करें
जब प्रविष्टि में नगद बेचा शब्द नहीं दिया हो या पार्टी का नाम दिया हो और यह नही बताया गया हो कि नगद बेचा या उधार तो उसे हम उधार विक्रय ही मानेंगे।
उदाहरण के तौर पर
- जमील अत्तारी को 8,000 रूपये का माल बेचा।
- जमील अत्तारी को 10,000 रूपये का माल उधार बेचा।
प्रविष्टि Journal Entry
जमील अत्तारी को 8,000 रूपये का माल बेचा।
- दोनो ही सूरत में विक्रय Sales और नकद Jameel Attari दो ही खाते निकलेंगे।
- Sales माल एक वस्तु है यानि वस्तुगत खाता Real Account
- Real Account की जर्नल एण्ट्री का नियम Incoming Debit, Outgoing Credit
- Sales माल व्यापार से जा रहा है इसलिए क्रेडिट
- Jameel Attari एक व्यक्ति का नाम है इसलिए व्यक्तिगत खाता Personal Account
- Personal Account की जर्नल एण्ट्री का नियम Receiver Debit, Giver Credit
- Jameel Attari माल को लेने वालो है इसलिए डेबिट
Jameel Attari Dr | 8,000 | ||
To Sales Account | 8,000 | ||
(Goods Sold) |
Home Page | Go Now |
Tally Course | Read Now |
Buy or Renew Tally Software | Buy Now |
Download Tally Pdf Notes | Download Now |