दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं जीएसटी क्रय की जर्नल एण्ट्री purchase journal entry with gst के बारे में। जीएसटी के साथ क्रय की प्रविष्टि देखने से पहले हम ये समझ लेते हैं कि आखिर जीएसटी के साथ क्रय What is Purchase with GST क्या है?
जीएसटी क्रय क्या है What is GST Purchase
जैसा कि आप जानते हैं कि व्यापार में वस्तुओं या सेवाओं का लेनदेन होता है।
वस्तुओं को बेचने से पहले हमें उसे खरीदना पड़ता है जिसे क्रय कहा जाता है।
जैसा कि आपको पता है कि 1 जुलाई 2017 से भारत में जीएसटी लागु कर दिया गया था।
अब हमें क्रय के साथ जीएसटी का भुगतान करना होता है।
जीएसटी की दरें अलग-अलग वस्तुओं पर अलग-अलग होती हैं।
जब हम क्रय के साथ जीएसटी का भी भुगतान करते हैं तो उसे हम जीएसटी क्रय GST Purchase के नाम से जानते हैं।
जीएसटी क्रय की प्रविष्टि कैसे करें purchase journal entry with gst
10,000 रूपये का माल 18% जीएसटी पर खरीदा।
इस प्रविष्टि में जीएसटी हमारे लिए एक खर्चा है।।
खाता
खाते का प्रकार
खाते का नियम
Dr./Cr.
Cash
Real Account
जो वस्तु व्यापार में आ रही है उसे डेबिट और जो वस्तु व्यापार से जा रही है वो क्रेडिट
Cr
Purchase Account
Real Account
जो वस्तु व्यापार में आ रही है उसे डेबिट और जो वस्तु व्यापार से जा रही है वो क्रेडिट
Dr.
GST
Nominal Account
खर्चे व हानि को डेबिट और आय व लाभ को क्रेडिट
Dr
प्रविष्टि Journal Entry
Purchase Account Dr
10,000
GST Account Dr
1,800
To Cash Account
11,800
(Goods purchased at GST 18%)
जमील अत्तारी से 20,000 रूपये का माल 5% जीएसटी पर खरीदा।
इस प्रविष्टि में जीएसटी हमारे लिए एक खर्चा है।
खाता
खाते का प्रकार
खाते का नियम
Dr./Cr.
Jameel Attari
Personal Account
पाने वाले को डेबिट और देने वाले को क्रेडिट
Cr
Purchase Account
Real Account
जो वस्तु व्यापार में आ रही है उसे डेबिट और जो वस्तु व्यापार से जा रही है वो क्रेडिट