दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं सम्पतियों की खरीद की प्रविष्टि asset purchase journal entry के बारे में। सम्पतियों की खरीद की प्रविष्टि देखने से पहले हम ये समझ लेते हैं कि आखिर सम्पतियां What is Asset क्या है?
सम्पतियां क्या है What is Asset
सम्पत्तियाँ Assets से आशय उद्यम के आर्थिक स्त्रोत से है जिन्हें मुद्रा में व्यक्त किया जा सकता है।
सम्पतियों का उपयोग व्यापार के संचालन व आय अर्जन के लिए किया जाता है।
सम्पत्तियाँ व्यवसाय के वो मूल्यवान साधन हैं जिन पर व्यवसाय का स्वामित्व है।
Example:- Land, Building, Furniture, Copyright, Trademark, Goodwill, Computer, Truck, Cash, Bank Stock etc.
सम्पतियों की खरीद की प्रविष्टि कैसे करें asset purchase journal entry
सम्पतियों की खरीद दो तरह से हो सकती है नगद और उधार। आज हम दोनों तरह की खरीद की प्रविष्टियों देखने वाले हैं।
जमील अत्तारी से 50,000 रूपये की सम्पत्तियाँ खरीदी।
इस प्रविष्टि में माल बेचने वाले का नाम दिया है लेकिन नगद खरीदा या उधार खरीदा शब्द नहीं दिया है इसलिए इसे उधार क्रय मानेंगे।
खाता
खाते का प्रकार
खाते का नियम
Dr./Cr.
Jameel Attari
Personal Account
पाने वाला डेबिट और देने वाला क्रेडिट
Cr
Asset
Real Account
जो वस्तु व्यापार में आ रही है उसे डेबिट करेंगे और जो वस्तु व्यापार से जा रही है उसे क्रेडिट करेंगे।
Dr.
प्रविष्टि Journal Entry
Asset Account Dr
50,000
To Jameel Attari
50,000
(Goods purchased)
40,000 रूपये की सम्पत्तियाँ खरीदी।
इस प्रविष्टि में बेचने वाले का नाम नहीं दिया और यह भी नहीं दिया है कि उधार खरीदी या नगद इसलिए इसे नगद खरीद माना जाएगा।
खाता
खाते का प्रकार
खाते का नियम
Dr./Cr.
Cash
Real Account
जो वस्तु व्यापार में आ रही है उसे डेबिट करेंगे और जो वस्तु व्यापार से जा रही है उसे क्रेडिट करेंगे।
Cr
Asset
Real Account
जो वस्तु व्यापार में आ रही है उसे डेबिट करेंगे और जो वस्तु व्यापार से जा रही है उसे क्रेडिट करेंगे।