दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं वेतन चुकाने की जर्नल एण्ट्री paid salary journal entry के बारे में।
वेतन क्या है what is Salary
- बिजनेस करने के लिए ये जरूरी नहीं होता कि बिजनेस का मालिक ही पूरा बिजनेस संभाल लेगा।
- ज्यादातर बिजनेस सम्भालने के लिए अन्य लोगों को रखना पड़ता है इसके लिए उन्हें कुछ राशि का भुगतान करना पड़ता है जिसे वेतन Salary कहते हैं।
- Salary को Indirect Expenses ग्रुप में शामिल किया जाता है।
वेतन चुकाने की प्रविष्टि कैसे करें paid salary journal entry
वेतन की प्रविष्टि paid salary journal entry से पहले मै आपको एक बता दूं कि खर्चे और आय में अगर किसी का नाम भी दिया हो तो भी उसे नकद ही माना जाता है। लेकिन अगर चैक द्वारा या बैंक द्वारा दिया हुआ है तो नकद की जगह बैंक माना जाता है।
उदाहरण के तौर पर
- 1000 रूपये वेतन चुकाया।
- तल्हा को 1000 रूपये वेतन चुकाया।
9000 रूपये वेतन चुकाया।
- दोनो ही सूरत में वेतन salary Paid और नकद Cash दो ही खाते निकलेंगे।
- Salary Paid व्यापार के लिए खर्चा है यानि अवस्तुगत खाता Nominal Account
- Nominal Account की जर्नल एण्ट्री का नियम Expenses and Losses Debit, Income and Profit Credit
- Salary Paid व्यापार के लिए खर्चा है इसलिए डेबिट
- Cash एक वस्तु है यानि वस्तुगत खाता Real Account
- Real Account की जर्नल एण्ट्री का नियम Incoming Debit, Outgoing Credit
- Cash व्यापार से जा रहा है इसलिए क्रेडिट
salary Paid Account Dr | 9,000 | ||
To Cash Account | 9,000 | ||
(salary paid) |
Home Page | Go Now |
Tally Course | Read Now |
Buy or Renew Tally Software | Buy Now |
Download Tally Pdf Notes | Download Now |