दोस्तो, आज हम बात करने वाले है टेली प्राइम में डिफॉल्ट लॉड कम्पनी की सेटिंग how to set default company in tally prime के बारे में। जब भी हम टेली प्राइम सॉफ्टवेयर ओपन करते हैं तब आपने देखा होगा कि उसमें कम्पनी सलेक्ट करने के लिए विण्डो ओपन होती है या कोई कम्पनी ओपन होती है या एक से ज्यादा कम्पनियां ओपन होती हैं। आज हम इसी की सेटिंग के बारे में बात करेंगे।
टेली प्राइम में डिफॉल्ट कम्पनी कैसे सेट करें how to set default company in tally prime
- सबसे पहले आपको टेली प्राइम को ओपन करना है।
- टेली ओपन करते ही अगर कोई कम्पनी पहले से ओपन हो रखी हो तो ठीक नहीं तो किसी भी कम्पनी को सलेक्ट करके ओपन कर लेनी है।
- अब आपको उपर सीधे हाथ की तरफ दिये के बटन Help पर क्लिक करना है या F1 प्रेस कर देना है।
- आपके सामने एक लिस्ट ओपन होगी जिसमें आपको Settings को सलेक्ट करना है।
- Setting में आपको Startup पर क्लिक कर देना है।
- अब आपके सामने एक विण्डो ओपन होगी जिसमें कुछ ऑप्शन दिये होंगे।
- Load companies on startup – यहां एण्टर करके आप Yes या No को सलेक्ट कर सकते है। अगर आप Yes सलेक्ट करेंगे तो टेली प्राइम ओपन करते ही वही कम्पनी ओपन हो जाएगी जो आपने सलेक्ट कर रखी है। अगर आप No सलेक्ट करेंगे तो टेली प्राइम ओपन करते ही कम्पनी सलेक्शन की विण्डो ओपन हो जाएगी जिससे आप कम्पनी सलेक्ट करके ओपन कर सकते हैं।
- Companies to load – यहां पर एण्टर करके आप वो कम्पनी या कम्पनियां सलेक्ट या डिसलेक्ट कर सकते हैं जिन्हें आप टेली प्राइम ओपन करते वक्त डिफॉल्ट ओपन कम्पनी बनाना चाहते हैं या डिफॉल्ट कम्पनी हटाना चाहते है।
- आप जिस-जिस कम्पनी को डिफॉल्ट ओपन कम्पनी बनाना चाहते हैं उसे सलेक्ट कर सकते हैं।
- यहां आप चाहे जितनी कम्पनियों को डिफॉल्ट ओपन कम्पनी बना सकते हैं।
- कम्पनियों को सलेक्ट करने के बाद आपको End of List को सलेक्ट कर लेना है।
- अगर आप किसी कम्पनी को डिफॉल्ट ओपन कम्पनी से हटाना चाहते हैं तो उस कम्पनी पर कर्सर ले जाकर End of List को सलेक्ट कर देना है जिससे वो कम्पनी डिफॉल्ट ओपन कम्पनी की लिस्ट से हट जाएगी।
Home Page | Go Now |
Tally Course | Read Now |
Buy or Renew Tally Software | Buy Now |
Download Tally Pdf Notes | Download Now |