Tally Front
Subscribe us on YouTube Subscribe Now
Click Here for Useful Products Shop Now

how to add qr code in tally invoice | टेली प्राइम इनवॉइस में क्यू आर कोड कैसे जोडे़

how to add qr code in tally invoice

दोस्तों, आज हम बात करेंगे कि टेली प्राइम इनवॉइस में क्यू आर कोड कैसे एड how to add qr code in tally invoice कर सकते हैं।

टेली प्राइम इनवॉइस में क्यू आर कोड कैसे जोडे़ how to add qr code in tally invoice

टेली प्राइम इनवॉइस में क्यू आर कोड एड add qr code in tally invoice करने के लिए आपको तीन सेटिंग करनी हैं कम्पनी सेटिंग, वाउचर सेटिंग और प्रिण्ट सेटिंग।

कम्पनी सेटिंग Company Setting

  • सबसे पहले आपको टेली प्राइम ओपन करना है।
  • टेली प्राइम ओपन करने के बाद आपको वो कम्पनी ओपन करनी है जिस पर आप क्यू आर कोड सेट करना चाहते हैं।
  • यहां आपको Gateway of Tally में F11 प्रेस करके Company Configration को ओपन करना है।
  • यहां आपको Show more features और Show all features को Yes करना है।
  • यहां Others के सेक्शन में Enable Payment Request to share payment link/QR code को Yes करना है।
  • अब आपके सामने Merchant Profile Details की विण्डो ओपन होगी।
  • यहां आपको F12 प्रेस करके Show open to save payment link/QR code while generating from reports और Set payment link expiry को Yes करना है।
  • अब आपको Merchant Profile Details भरनी है।
  • Name – यहां आपको कम्पनी का नाम भरना है।
  • Payment Method (Payment Gateway/UPI) – यहां आपको पेमेंट गेटवे या यूपीआई को सलेक्ट करना है।
  • Payment Method (Payment Gateway/UPI) में आप PayU या Razorpay या UPI सलेक्ट कर सकते हैं।
  • Payment Method में PayU सलेक्ट करने पर Merchant ID में PayU की मर्चेंट आईडी भरनी है।
  • Registered E-mail में PayU के रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर भरने हैं।
  • Payment Link Details सेक्शन में-
  • Save payment link while generating from reports – यहां आपको Ask Every Time या Yes या No सलेक्ट करना है।
  • Payment link expires in – यहां आपको पेमेंट लिंक एक्स्पायरी के दिन देने हैं।
  • Create another Merchant life – अगर आपको दूसरी मर्चेंट प्रोफाइल बनानी है तो Yes सलेक्ट करना है नहीं तो No सलेक्ट करना है।
  • Payment Method में Razorpay सलेक्ट करने पर Merchant ID में PayU की मर्चेंट आईडी भरनी है।
  • Registered Mobile में Razorpay के रजिस्टर्ड ई-मेल भरने हैं।
  • Payment Link Details सेक्शन में-
  • Save payment link while generating from reports – यहां आपको Ask Every Time या Yes या No सलेक्ट करना है।
  • Payment link expires in – यहां आपको पेमेंट लिंक एक्स्पायरी के दिन देने हैं।
  • Create another Merchant life – अगर आपको दूसरी मर्चेंट प्रोफाइल बनानी है तो Yes सलेक्ट करना है नहीं तो No सलेक्ट करना है।
  • Payment Method में UPI सलेक्ट करने पर UPI ID में UPI आईडी भरनी है।
  • Merchant name में UPI में दिया नाम भरना है।
  • Payment Link Details सेक्शन में-
  • Save QR code while generating from reports – यहां आपको Ask Every Time या Yes या No सलेक्ट करना है।
  • Create another Merchant life – अगर आपको दूसरी मर्चेंट प्रोफाइल बनानी है तो Yes सलेक्ट करना है नहीं तो No सलेक्ट करना है।

वाउचर सेटिंग Voucher Setting

  • कम्पनी सेटिंग के बाद आपको वाउचर सेटिंग करनी हैं।
  • वाउचर सेटिंग के लिए आपको Gateway of Tally में Alter पर एण्टर करना है।
  • List of Masters के Accounting Masters सेक्शन में आपको Voucher Type पर एण्टर करना है।
  • List of Voucher Types में आपको Sales पर एण्टर करना है।
  • अब आपके सामने Voucher Type Alteration की विण्डो ओपन हो जाएगी।
  • यहां आपको Generate payment link/QR code after Saving Voucher में Yes कर देना है और Ctrl+A प्रेस करके वाउचर को सेव कर देना है।

प्रिण्ट सेटिंग Print Setting

  • वाउचर सेटिंग के बाद आपको प्रिण्ट सेटिंग करनी हैं।
  • प्रिण्ट सेटिंग के लिए आपको वाउचर ओपन करके Ctrl+P प्रेस करना है और Configure बटन पर क्लिक करना है।
  • Print Configration विण्डो Payment Request Details सेक्शन के Method of Payment Detail पर एण्टर करना है।
  • यहां आपको link & QR code को सलेक्ट कर लेना है।
  • Ctrl+A प्रेस करके Setting को सेव कर देना है।

प्रिण्ट प्रिव्यु Check Print Preview

  • अब आपको सेल्स वाउचर में आना है और सेल्स की एण्ट्री कर लेनी है।
  • सेल्स एण्ट्री करने के बाद आपसे Do you want to generate payment link/QR code पूछा जाएगा यहां आपको Y प्रेस कर देना है पर Yes क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने Generate payment link/QR code की विण्डो ओपन होगी।
  • यहां आपको F12 करके Show expiry period, Show Reference No. और Show Remarks को Yes कर लेना है।
  • अब आपको Reference No और Amount देखकर एण्टर कर देना हैं।
  • यहां आप अमाउण्ट को बदल भी सकते है।
  • अगर आप Remark देना चाहें तो भी यहां से दे सकते हैं।
  • आखिर में आपको Ctrl+P प्रेस करके बटन पर क्लिक देना है।
  • बिल का प्रिव्यु आपके सामने है और उसमें नीचे क्यु आर कोड भी दिखाई दे रहा है।
  • इस तरह से आप टेली प्राइम इनवॉइस में क्यु कोड add qr code in tally invoice दे सकते हैं।
Home PageGo Now
Tally CourseRead Now
Buy or Renew Tally SoftwareBuy Now
Download Tally Pdf NotesDownload Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Ask Your Questions
Can I Help You?
Jameel Attari Academy
Welcome in Jameel Attari Academy