दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं टेली प्राइम के बिल में कम्पनी लोगो Logo लगाने how to add company logo in tally prime के बारे में।
टेली प्राइम में कम्पनी लोगो कैसे लगाएं how to add company logo in tally prime
- टेली इनवॉइस में कम्पनी लोगो लगाने के लिए सबसे पहले आपको अपनी उस कम्पनी को ओपन करना है जिसमें आप कम्पनी का लोगो लगाना चाहते हैं।
- अब आपको उपर सीधे हाथ की तरफ दिये Print मेन्यु पर क्लिक करके Configration पर क्लिक करना है।
- आपके सामने Print Configration विण्डो ओपन होगी।
- Print Configration विण्डो के Company Details सेक्शन में आपको Include Company Logo (applicable to Print/Export/Share) को सलेक्ट करके एण्टर करना है।
- आपके सामने Comapny Details विण्डो ओपन होगी।
- यहां आपको Include Company Logo (applicable to Print/Export/Share) में Yes टाइप करके एण्टर करना है।
- Image Path – यहां आपको अपने लोगो का पाथ Path देना है या लोगो को उसकी लाकेशन से सलेक्ट कर लेना है।
- Image File Name – लोगो सलेक्ट करते ही आपके Image का नाम यहां आ जाएगा।
- नीचे आपको कम्पनी के लोगो से सम्बन्धित जानकारी दी गई है।
- Only BMP and JPEG file formats are supported – आपके द्वारा दिये जाने वाले लोगो का फार्मेट BMP और JPEG ही होना चाहिए। BMP और JPEG दुसरे फॉर्मेट में आपके लोगो को Accept नहीं किया जाएगा।
- Recommended file size is 96 pixels in width and 80 pixels in height – आपके द्वारा दिये जाने वाले लोगो की चौड़ाई 96 पिक्सल और ऊचांई 80 पिक्सल ही होनी चाहिए।
- Company logo can be printed only on specific reports and vouchers – कम्पनी का लोगो कुछ विशेष रिर्पाट और वाउचर पर ही प्रिण्ट किया जाएगा।
- अब आपको Ctrl + A प्रेस करके Configration को सेव कर देना है।
Home Page | Go Now |
Tally Course | Read Now |
Buy or Renew Tally Software | Buy Now |
Download Tally Pdf Notes | Download Now |