दोस्तों, आज हम बात करेंगे पेन नम्बर से जीएसटी नम्बर कैसे पता करें gst number from pan. कई बार हमें जीएसटी नम्बर की जरूरत हो जाती है लेकिन वो हमारे पास होते नहीं है अगर हम चाहें तो पेन नम्बर से जीएसटी नम्बर सर्च कर सकते हैं।
पेन नम्बर से जीएसटी नम्बर कैसे पता करें gst number from pan
- सबसे पहले हमें जीएसटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- यहां आपको मेन्यु बार में Search Taxpayer मेन्यु पर क्लिक करना है।
- नीचे सब-मेन्यु दिखाई देंगे उनमें से आपको Search by PAN पर क्लिक करना है।
- Search by PAN पर क्लिक करते ही आपके सामने Search Taxpayer विण्डो ओपन होगी।
- यहां Permanent Account Number (PAN) में आपको वो पेन नम्बर डालने है जिसके आपको जीएसटी नम्बर सर्च करने हैं।
- पेन नम्बर डालते ही नीचे एक कॉलम और आ जाएगा Type the characters you see in the image below जिसमें आपको कैप्चा कोड डालने हैं।
- कैप्चा कोड डालने के बाद आपको SEARCH बटन पर क्लिक करना है।
- सर्च पर क्लिक करते ही आपके सामने उस पेन नम्बर से सम्बन्धित GST नम्बर की सारी डिटेल आ जाएगी जो आपने उपर दिये थे।
- GST डिटेल में GSTIN नम्बर, GSTIN स्टेटस और STATE आ जाएगा।
- अगर आपको GST नम्बर की डिटेल भी चाहिए तो आप GST नम्बर पर क्लिक कर सकते हैं।
- जैसे ही आप GST नम्बर पर क्लिक करेंगे एक दूसरी विण्डो Search Taxpayer के नाम से ओपन हो जाएगी।
- यहां सबसे पहले आपसे GSTIN/UIN of the Taxpayer मांगे जाएगें जो पहले से ही भरे होंगे।
- Type the characters you see in the image below जिसमें आपको कैप्चा कोड डालने हैं।
- कैप्चा कोड डालने के बाद आपको SEARCH बटन पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने उस GST नम्बर की सारी डिटेल आ जाएगी।
- यहां तक की आप उसकी रजिस्ट्रेशन दिनांक, बिजनेस का नेचर, वो किस-किस चीजों का बिजनेस करता है और GST Filling डिटेल भी देख सकते हैं।
Home Page | Go Now |
Tally Course | Read Now |
Buy or Renew Tally Software | Buy Now |
Download Tally Pdf Notes | Download Now |