दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं आस्थगित व्यय की जर्नल एण्ट्री deferred expenses journal entry के बारे में।
आस्थगित व्यय क्या है what is deferred expenses
आस्थगित व्यय deferred expenses ऐसे खर्चों को कहा जाता है जो हमने चुका तो दिये हैं लेकिन उनका फायदा इस वित्तीय वर्ष में नहीं लिया है।
जब हम किसी खर्चे का एडवांस में पेमेंट कर देते हैं जिसका फायदा हमें अगले वित्तीय वर्ष या वित्तीय वर्षों में लिया जाना है वो आस्थगत व्यय कहलाते हैं।
आस्थगित व्यय deferred expenses को हम पूर्वदत्त व्यय Prepaid expenses भी कह सकते हैं।
आस्थगित व्यय के उदाहरण deferred expenses examples
जब हम कोई सम्पति ऑफिस या फैक्ट्री किराये पर लेते हैं तो कई बार हमें उस सम्पति का किराया एडवांस में देना होता है।
उदाहरण के तौर पर हमनें जून 2023 में एक सम्पति किराये पर ली और 1 साल का एडवांस किराया 36000 रूपये जमा कराया।
जून 2023 में किराये पर ली इसके हिसाब से मई और जून 2024 के किराये का फायदा इस वित्तीय वर्ष में नही मिलेगा इसलिए 2 महीने का किराया 6000 रूपये आस्थगित व्यय deferred expenses कहलायेगा।
आस्थगित व्यय हमारे लिए सम्पति है जिसे हम चालु सम्पति में डालेंगे।