Tally Front
Subscribe us on YouTube Subscribe Now
Click Here for Useful Products Shop Now

what is permalink in hindi | Permalink क्या है | Permalink क्यों जरूरी है | Permalink Structure | Permalink कैसे बनाएं

दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं कि परमालिंक क्या होता है what is permalink in hindi. अगर आप ब्लॉगिंग की फील्ड में हैं या ब्लॉगिंग की जानकारी रखते हैं तो आपने परमालिंक का नाम सुना होगा। आज हम परमालिंक के बारे में विस्तार से बात करेंगे।

How to Start Blog in Hindi ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें

redirect url to another url | एक Url को दूसरे Url पर Redirect कैसे करें

how to write hindi in WordPress | वर्डप्रेस में हिन्दी टाइप कैसे करें

परमालिंक क्या है what is permalink in hindi

  • किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग के URL (Uniform Resource Locator) को ही परमालिंक Permalink कहा जाता है।
  • वेबसाइट URL – https://jameelattari.net/
  • ब्लॉग URL – https://jameelattari.net/blogging-tools/ परमालिंक कहलाते हैं।
  • परमालिंक में वेबसाइट URL के साथ ब्लॉग का की-वर्ड Keywords होते हैं।

परमालिंक क्यों जरूरी है Why Permalink is useful

  • परमालिंक Permalink से आपके आर्टिकल को यूनिक एड्रेस मिल जाता है।
  • परमालिंक Permalink का SEO में बहुत महत्वपूर्ण स्थान होता है।
  • अगर आप आपकी पोस्ट के की-वर्ड Keywords के आधार पर परमालिंक Permalink रखते हैं तो गूगल में आपकी पोस्ट रेंक करने के चांस अधिक हो जाते हैं।
  • परमालिंक Permalink के स्ट्रक्चर अलग-अलग होते हैं।

generatepress premium theme with license key In Cheap Price | Generatepress थीम खरीदें लाइसेंस की के साथ के वो भी 239 रूपये में

परमालिंक स्ट्रक्चर क्या है Permalink Structure Kya hai

परमालिंक के स्ट्रक्चर अलग-अलग तरह के होते हैं। सभी स्ट्रक्चर के बारे में देखने वाले हैं।

Date Structure

  • Date Structure ब्लॉगर प्लेटफॉर्म के ब्लॉग का होता है।
  • इनमें आर्टिकल के नाम के साथ दिनांक भी होती है।
  • अगर आप ब्लॉगर प्लेटफॉर्म को यूज कर रहे हैं तो इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • अगर आप वर्डप्रेस प्लेटफॉर्म को यूज कर रहे हैं तो इसका इस्तेमाल बिल्कुल न करें।
  • उदाहरण के तौर पर – www.learn.jameelattari.in/2020/04/permalink-kya-hai

Plain

  • Plain स्ट्रक्चर में पोस्ट नम्बर दिया होता है।
  • Plain स्ट्रक्चर वर्डप्रेस में डिफॉल्ट परमालिंक स्ट्रक्चर होता है।
  • उदाहरण के तौर पर – https://learn.jameelattari.in/?p=123
  • Plain स्ट्रक्चर SEO फ्रेण्डली नहीं होता है इसलिए इसे आप को भी आप यूज न करें।

Day and name

  • Day and name स्ट्रक्चर में दिनांक (साल/महीना/दिन) और पोस्ट का नाम होता है।
  • उदाहरण के तौर पर – https://learn.jameelattari.in/2023/11/25/sample-post/
  • SEO फ्रेण्डली नहीं होता है इसलिए इसे आप को भी आप यूज न करें।

Month and name

  • Month and name स्ट्रक्चर में महीना (साल/महीना) और पोस्ट का नाम होता है।
  • उदाहरण के तौर पर – https://learn.jameelattari.in/2023/11/sample-post/
  • Month and name स्ट्रक्चर SEO फ्रेण्डली नहीं होता है इसलिए इसे आप को भी आप यूज न करें।

Numeric

  • Numeric स्ट्रक्चर यूजर फ्रेंडली नहीं होता है।
  • इसमें परमालिंक को या पोस्ट के नम्बर के के हिसाब से सेट किया जाता है।
  • उदाहरण के तौर पर – https://learn.jameelattari.in/archives/123
  • Month and name स्ट्रक्चर SEO फ्रेण्डली नहीं होता है इसलिए इसे आप को भी आप यूज न करें।

Post name

  • Post name स्ट्रक्चर पोस्ट का नाम दिया होता है।
  • उदाहरण के तौर पर – https://learn.jameelattari.in/sample-post/
  • Post name स्ट्रक्चर SEO फ्रेण्डली नहीं होता है इसलिए इसे आप को भी आप यूज न करें।

Custom Structure

  • Custom Structure स्ट्रक्चर में हम अपने हिसाब से परमालिंक सेट कर सकते हैं।
  • उदाहरण के तौर पर – https://learn.jameelattari.in/……
  • आप चाहें तो Custom Structure को यूज कर सकते हैं।

SEO फ्रेण्डली परमालिंक कैसे बनाएं How to make SEO Friendly Permalink

अब हम आपको बताने वाले हैं परमालिंक बनाते वक्त ध्यान रखने योग्य बातों के बारे में।

परमालिंक में फोकस की-वर्ड को शामिल करें Include Focus Keywords

  • परमालिंक में अपनी पोस्ट के फोकस की-वर्ड को जरूर शामिल करें।

परमालिंक को छोटा करें Make URL Short

  • परमालिंक को ज्यादा बड़ा न होने दें।

परमालिंक में Stop शब्द इस्तेमाल न करें No use Stop Word

  • परमालिंक में Stop शब्द का इस्तेमाल न करें।

blogger vs wordpress | ब्लॉगिंग के लिए कौनसा प्लेटफॉर्म अच्छा है

ब्लॉगर पर परमालिंक कैसे बनाएं how to change permalink in Blogger

  • सबसे पहले आपको Blogger पर लॉगिन करना है।
  • यहां आपको एक बात ध्यान रखनी है कि आप ब्लॉगर में पोस्ट का पब्लिश करने के बाद परमालिंक को नहीं बदल सकते।
  • अगर आप ब्लॉगर में परमालिंक बदलना चाहते हैं तो पोस्ट का पब्लिश करने से पहले आपको अपनी पोस्ट का परमालिंक बदलना होगा।
  • ब्लॉगर में परमालिंक बदलने के लिए आपको पोस्ट को ओपन करना है।
  • सीधे हाथ की तरफ Link के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • यहां आपको दो ऑप्शन दिखाई देगें Automatic Permalink और Custom Permalink
  • कस्टम परमालिंक Custom Permalink को सलेक्ट करके आप अपनी पोस्ट का परमालिंक बदल सकते हैं।
  • परमालिंक बदलने के बाद पोस्ट का Publish कर देना है।

वर्डप्रेस पर परमालिंक कैसे बनाएं how to change permalink in wordpress

  • सबसे पहले आपको WordPress पर लॉगिन करना है।
  • यहां आपको उल्टे हाथ की तरफ नीचे की तरफ Setting में Permalinks के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • यहां आपको 6 ऑप्शन दिखाई देगें, जिनके बारे में हम उपर विस्तार से बात कर चुके हैं।
  • यहां आपको Post name या Custom Structure जो भी आपको अच्छा लगे सलेक्ट करके Save Changes पर क्लिक कर देना है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Ask Your Questions
Can I Help You?
Jameel Attari Academy
Welcome in Jameel Attari Academy