Tally Front
Subscribe us on YouTube Subscribe Now
Click Here for Useful Products Shop Now

Type of Vouchers in Tally Prime | टेली प्राइम में वाउचर्स के प्रकार

Type of Vouchers in Tally Prime

दोस्तों, आज हम बात करेंगे, Type of Vouchers के प्रकार बारे में:-

Gateway of Tally
  • व्यवसाय में कई तरह के लेन-देन होते है।
  • लेन-देनों को दर्ज करने के लिए टेली प्राइम में अलग-अलग वाउचर होते हैं।
Type of Vouchers
  •  टेली प्राइम मे वैसे तो 24 तरह के वाउचर होते हैं।
  • हम सबसे पहले उन 8 वाउचर के बारे में बात करेंगे जो ज्यादातर बिजनेस में काम आते हैं फिर बाकी के वाउचर्स के बारे में।

Introduction of Vouchers in Tally Prime

Contra (F4) :- 

Golden Rules of Contra Voucher
  • Contra वाउचर में ऐसे लेन-देन की एण्ट्री की जाती है जिस लेन-देन में एक पक्ष केश हो और दूसरा बैंक  या दोनो पक्ष बैंक के हों।
  • Cash to Bank
  • Bank to Cash
  • Bank to Bank
  • जैसे:- बैंक में पैसा जमा कराना, बैंक से पैसा निकालना और एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसा जमा कराने पर।
  • Contra वाउचर का शाॅर्टकट F4 है। 

Payment (F5) :- 

  • जब हम व्यवसाय में किसी को भुगतान करते है तो उसकी एण्ट्री वाउचर में होती है। 
  • चाहे भुगतान केश में हो या चैक या बैंक  द्वारा। 
  • Payment वाउचर का शाॅर्टकट F5 है। 

Receipts (F6) :-

Golden Rules of Receipt Voucher
  • जब हम व्यवसाय में किसी को भुगतान प्राप्त करते है तो उसकी एण्ट्री वाउचर में होती है। 
  • चाहे प्राप्त  भुगतान केश में हो या चैक या बैंक  द्वारा। 
  • Receipts वाउचर का शाॅर्टकट F6 है। 

Journal (F7) :-

Golden Rules of Journal Voucher
  • Bank, Payment, Receipts, Purchase, Sales etc के अलावा एण्ट्रीज जर्नल में की जाती है। 
  • दो अकाउण्ट्स के बीच रकम को एडजस्ट करने के लिए Journal वाउचर को यूज किया जाता है।
  • Journal वाउचर का शाॅर्टकट F7 है।

Sales (F8) :-

Golden Rules of Sales Voucher
  • व्यवसाय में जब हम माल बेचते है तो उसकी एण्ट्री Sales वाउचर में की जाती है।
  • Sales वाउचर का शाॅर्टकट F8 है। 

Purchase (F9) :-

Golden Rules of Purchase Voucher
  • व्यवसाय में जब हम माल खरीदते है तो उसकी एण्ट्री Purchase वाउचर में की जाती है।
  • Purchase वाउचर का शाॅर्टकट F9 है। 

Debit Note (Alt + F5)

Golden Rules of Debit Note Voucher
  • व्यवसाय में जब हम माल खरीदते हैं तो उसे कभी-कभी किन्हीं कारणों से वापस भी करना पड़ता है। जिसे व्यवसाय की भाषा में परचेज रिटर्न कहते है।
  • परचेज रिटर्न की एण्ट्री डेबिट नोट वाउचर में की जाती है।
  • Debit Note वाउचर का शाॅर्टकट Alt + F5 है। 

Credit Note (Alt + F6)

Golden Rules of Credit Note Voucher
  • व्यवसाय में जब हम माल बेचते हैं तो कभी-कभी किन्हीं कारणों से माल वापस भी आ जाता है। जिसे व्यवसाय की भाषा में सेल्स रिटर्न कहते है।
  • सेल्स रिटर्न की एण्ट्री क्रेडिट नोट वाउचर में की जाती है।
  • Credit Note वाउचर का शाॅर्टकट Alt + F6 है। 

Other Vouchers (F10) :-

  • Contra, Payment, Receipts, Journal, Sales और Purchase के अलावा अगर हम किसी और वाउचर में एण्ट्री करना चाहते हैं तो इसे यूज कर सकते हैं 
  • Other Vouchers का वाउचर का शाॅर्टकट F10 है। 
Home PageGo Now
Tally CourseRead Now
Buy or Renew Tally SoftwareBuy Now
Download Tally Pdf NotesDownload Now

    Leave a Comment

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    error: Content is protected !!
    Ask Your Questions
    Can I Help You?
    Jameel Attari Academy
    Welcome in Jameel Attari Academy