दोस्तों, आज हम बात करेंगे Purchase के लेजर के बारे मेंः-
Tally Prime में Purchase की लेजर के बारे में जानने से पहले हमें यह समझना होगा कि Purchase कितने तरह की होती है।
- व्यापार में हम माल या सर्विस को खरीदते हैं जिसे अकाउण्ट की भाषा में Purchase कहा जाता है।
व्यापार में Purchase दो तरह की होती है
- राज्य के अन्दर की या लोकल परचेज (Intrastate Purchase)
- दो राज्यों के बीच या अन्र्तराज्य परचेज (Interstate Purchase)
GST में परचेज की लेजर किस तरह बनाई जाती है
Account में Purchase की एण्ट्री करने से पहले यह देखना पड़ता है कि ये Purchase किस तरह की है उसके बाद उसकी एण्ट्री की जाती है। तो चलिए देखते है :-
- Purchase- Exempted :- ये लेजर उस Purchase की बनाई जाती है जो Purchase राज्य के अन्दर ही से की गई हो और जिस पर जीएसटी नहीं लगता है। Purchase-Exempted को Intrastate Purchase-Exempted भी कहते हैं।
- Purchase @5% :- ये लेजर उस Purchase की बनाई जाती है जो Purchase राज्य के अन्दर ही से की गई हो और जिस पर 5 प्रतिशत जीएसटी लगता है। Purchase @5% को Intrastate Purchase @5% भी कहते हैं।
- Purchase @ 12% :- ये लेजर उस Purchase की बनाई जाती है जो Purchase राज्य के अन्दर ही से की गई हो और जिस पर 12 प्रतिशत जीएसटी लगता है। Purchase @12% को Intrastate Purchase @12% भी कहते हैं।
- Purchase @ 18% :- ये लेजर उस Purchase की बनाई जाती है जो Purchase राज्य के अन्दर ही से की गई हो और जिस पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगता है। Purchase @18% को Intrastate Purchase @18% भी कहते हैं।
- Purchase @ 28% :- ये लेजर उस Purchase की बनाई जाती है जो Purchase राज्य के अन्दर ही से की गई हो और जिस पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगता है। Purchase @28% को Intrastate Purchase @28%भी कहते हैं।
- Interstate Purchase- Exempted :- ये लेजर उस Purchase की बनाई जाती है जो Purchase राज्य के बाहर से की गई हो और जिस पर जीएसटी नहीं लगता है।
- Interstate Purchase @5% :- ये लेजर उस Purchase की बनाई जाती है जो Purchase राज्य के बाहर से की गई हो और जिस पर 5 प्रतिशत जीएसटी लगता है।
- Interstate Purchase @ 12% :- ये लेजर उस Purchase की बनाई जाती है जो Purchase राज्य के बाहर से की गई हो और जिस पर 12 प्रतिशत जीएसटी लगता है।
- Interstate Purchase @ 18% :- ये लेजर उस Purchase की बनाई जाती है जो Purchase राज्य के बाहर से की गई हो और जिस पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगता है।
- Interstate Purchase @ 28% :- ये लेजर उस Purchase की बनाई जाती है जो Purchase राज्य के बाहर से की गई हो और जिस पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगता है।
Home Page | Go Now |
Tally Course | Read Now |
Buy or Renew Tally Software | Buy Now |
Download Tally Pdf Notes | Download Now |