दोस्तों, जिन्होंने अकाउण्ट का काम ऑफलाइन किया है या जो कॉमर्स से पढे हैं या पढ रहे हैं। वह व्यापार खाते के बारे में अच्छी तरह से जानते हैं। इस पोस्ट में हम व्यापार खाता Trading Account in Tally Prime के बारे में सीखने वाले हैं।
- व्यापार खाता वित्तीय वर्ष यानि 1 अप्रैल से 31 मार्च के अवधि के लिए जाता है।
- व्यापार खाता से हमें व्यापार की अहम जानकारियां मिल जाती है।
- वित्तीय वर्ष की शुरूआत यानि साल के शुरू अपने पास माल का कितना स्टॉक है यानि पिछले साल का कितना माल बचा हुआ है।
- वित्तीय वर्ष यानि पूरे साल हमने कितने का माल खरीदा।
- वित्तीय वर्ष यानि पूरे साल हमने कितने का माल बेचा।
- वित्तीय वर्ष के आखिर में यानि साल के आखिर में अपने पास माल का कितना स्टॉक है यानि कितना माल बिकने से बाकी रह गया।
- इनके अलावा हमनें वित्तीय वर्ष यानि पूरे साल में कितना सकल लाभ कमाया इसकी जानकारी भी व्यापार खाता से मिल जाती है।
- जो अकाउण्ट का काम हाथ से कर चुके है या कॉमर्स पढे हैं या विद्यार्थी है वह बहुत अच्छी तरह से जानते हैं कि साल के अन्त में व्यापार खाता बनाना कितना मुश्किल है।
- लेकिन टेली प्राहम में हमें व्यापार खाते को बनाने की जरूरत नहीं होती है।
- व्यापार खाता टेली प्राइम के द्वारा खुद ही बना दिया जाता है।
- टेली प्राइम में व्यापार खाता, लाभ-हानि खाता का ही एक हिस्सा है।
टेली प्राइम मे खास तौर पर कुछ लेजर ग्रुप है जिन का सीधा असर व्यापार खाते पर पड़ते है या सरल शब्दों में हम यह कह सकते हैं कि इन्ही ग्रुप्स की वजह से व्यापार खाता तैयार होता है जो कि नीचे दिये गये है। - क्रय खाता Purchase Account
- विक्रय खाता Sales Account
- प्रत्यक्ष खर्च Direct Expenses
- प्रत्यक्ष आय Direct Income
- स्टॉक इन हेण्ड Stock in Hand
Home Page | Go Now |
Tally Course | Read Now |
Buy or Renew Tally Software | Buy Now |
Download Tally Pdf Notes | Download Now |