Tally Front
Subscribe us on YouTube Subscribe Now
Click Here for Useful Products Shop Now

Tally Prime Install Kaise Karen | टेली प्राइम इंस्टॉल कैसे करें

Tally Prime Install Kaise Karen

दोस्तों, इस ब्लाॅग में हम जानेंगे कि टेली प्राइम को इन्स्टाॅल कैसे करें:-

  • सबसे पहले हमें टेली प्राइम के सेटअप पर डबल क्लिक करना है।
Double Click On Setup File
  • टेली प्राइम की सेटअप फाइल पर डबल क्लिक करने पर TallyPrime Setup Manager  खुलेगा। इसमें हमें Configure पर क्लिक करना है।
Configure par Click Karen
  • Application Path मे 3 Dot पर क्लिक करना है।
Application Path
  • क्लिक करने पर एक डायलाॅग बाॅक्स खुलेगा उसमें हमे वो लोकेशन सलेक्ट करनी है जिस पर हम टैली इंस्टाॅल करना चाहते हैं।
Dailog Box Open Hoga
  • लोकेशन सलेक्ट करने एक विण्डो खुलेगी। उसे हमे वेरिफाई कर लेना है कि हमने सही लोकेशन तो सलेक्ट की है। फिर Enter दबा देना है। लोकेशन सही नहीं होने पर लोकेशन फिर से सलेक्ट कर लेंगे।
Location Verify krna h
  • Enter करने के बाद हम फिर से TallyPrime Setup Manager पर पहूंच जायेंगे। इसमें हमें पर क्लिक या एण्टर कर देना है।
Install par Click ya Enter dabana h
  • Install पर क्लिक करने से इंस्टाॅलेशन प्रोसेस शुरू हो जाएगी।
Installation Process
  • प्रोसेस पुरी होने के बाद का Installation Successful डायलाॅग बाॅक्स दिखाई देगा। इसमें Start TallyPrime पर क्लिक करना है।
Installation Successful
  • Start TallyPrime पर क्लिक करने के बाद Application Startup का डायलाॅग बाॅक्स खुलेगा। इसमें हमें Configure पर क्लिक करना है।
Application Startup
  • Configure पर क्लिक करने के बाद Start Configuration दिखाई देगा। इसमें Company Data Path पर एण्टर करना है।
Start Configration
  • इसमें हमें Select From Drive पर क्लिक करना है।
  • अब हमें List of Folders/Data Location में अपनी फाइल की वो लोकेशन सलेक्ट करनी है। जहां पर हम अपनी टेली प्राइम का डाटा सेव करना चाहते हैं। 
  • लोकेशन सलेक्ट करने के बाद एण्टर प्रेस कर देना है।
Select Location and
  • इससे Application Startup का डायलाॅग बाॅक्स ओपन होगा। इसमे हमें  Accept पर क्लिक या एण्टर कर देना है।
Application Startup me
  • Accept पर क्लिक करने के बाद Welcome to Tally Prime डायलाॅग बाॅक्स ओपन होगा जिसमें 4 Option दिये होंगे। 
  • Try it for Free (Educational)
  • Use License from Network
  • Re-activate Exiting License
  • Activate New Licence
  • इसमें हमें जो अपने हिसाब से लागु हो उस पर क्लिक या एण्टर कर देना है।
Welcome to Tally Prime
  • हमने पहले से टेली प्राइम को खरीद रखा है इसलिए पर  Re-activate Exiting License क्लिक या एण्टर करेंगे। क्लिक करने के बाद Tally.NET ID में अपना मेल एड्रेस जो हमने टेली खरीदते वक्त दिया था डाल देगें और Tally.Net Password में पासवर्ड डाल देगें।
Enter Mail ID and Password
  • मेल आई डी और पासवर्ड डालने के बाद Congratulation! Your License is Re-activatedका मैसेज दिखाई देगा। यहां हमें Enter दबाना है। 
Congratulation
  • एण्टर दबाने पर टेली की मेन विण्डो दिखाई देगी।
Tally Prime Main Window

यह प्रोसेस अपनाकर हम टेली प्राइम साॅफ्टवेयर को इंस्टाॅल कर सकते हैं। 

Home PageGo Now
Tally CourseRead Now
Buy or Renew Tally SoftwareBuy Now
Download Tally Pdf NotesDownload Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Ask Your Questions
Can I Help You?
Jameel Attari Academy
Welcome in Jameel Attari Academy