Sundry Debtors Group in Tally Prime
दोस्तो, आज हम बात करेंगे Sundry Debtors के बारे में:-
- Debtors हिन्दी में मतलब होता है देनदार।
- जिन व्यक्तियों या फर्मों को हम माल उधार बेचते हैं वो हमारे देनदार कहलाते हैं।
- देनदारों को सरल शब्दों मे ऐसे लोगों को कहा जाता है जिनसे हमें पैसा लेना होता है।
- व्यवसाय के सभी देनदारों को Sundry Debtors ग्रुप में शामिल किया जाता है।
- उदाहरण के तौर पर हमने सुरेश कोे 100000 रूपये का माल उधार बेचा तो सुरेश हमारा देनदार कहलायेगा।
Example:-
- Suresh Account
- Javed Account
Visit More
- Ledger Group:- Click Here