Tally Front
Subscribe us on YouTube Subscribe Now
Click Here for Useful Products Shop Now

mobile showroom accounting in tally | मोबाइल शोरूम के खातों का लेखाकंन टेली प्राइम में कैसे करें

mobile showroom accounting in tally

दोस्तों, आज हम बात करेंगे कि टेली प्राइम में हम मोबाइल शोरूम के खातों का लेखाकंन Mobile Showroom Accounting in Tally कैसे कर सकते हैं?

मोबाइल शोरूम के खातों का लेखाकंन Mobile Showroom Accounting in Tally

कम्पनी बनायें Company Creation

  • सबसे पहले आपको टेली प्राइम में कम्पनी बनानी है।
  • कम्पनी बनाने के बाद फीचर्स की सेटिंग में आपको Show more features और Show all features दोनों Yes को करना है।
  • Accounting में आपको Maintain Accounts को Yes करना है।
  • Inventory में आपको Maintain Inventory और Enable Batches दोनों Yes को करना है।
  • Taxation में आपको Enable Goods & Services Tax और Set Alter GST Details दोनों Yes को करना है।

नोट – ये सारी सेटिंग आप कम्पनी बनाने के बाद भी F11 प्रेस करके कर सकते हैं।

लेजर बनायें Ledger Creation

  • कम्पनी बनाने के बाद आपको लेजर्स बनानी है।
  • लेजर्स बनाने के लिए आपको Gateway of Tally के Masters में Create पर एण्टर करना है।
  • List of Masters में Ledger पर एण्टर करना है।
  • Ledger Creation में आपको Name (लेजर का नाम), Under (लेजर ग्रुप) सलेक्ट करना है और मांगी गई जानकारी देकर Accept करके लेजर बना लेनी है।

लेजर्स के उदाहरण आपको नीचे दिये गये हैं-

LedgerUnder Group
Capital AccountCapital Account
Purchase AccountPurchase Account
Sales AccountSales Account
Input CGSTDuties & Taxes
Input SGSTDuties & Taxes
Input IGSTDuties & Taxes
Output CGSTDuties & Taxes
Output SGSTDuties & Taxes
Output IGSTDuties & Taxes
Tra Traders (Gujarat)Sundry Creditors
Hra Enterprises (Local)Sundry Creditors
FB & Sons (Local)Sundry Creditors
JSN Traders (UP)Sundry Debtors
THRA Enterprises (Local)Sundry Debtors
JavedSundry Debtors
IrfanSundry Debtors
DildarSundry Debtors
HDB FinanceSundry Debtors
Carriage InwardsDirect Expenses
Commission ChargeIndirect Expenses
Swap Machine ChargeIndirect Expenses
SalaryIndirect Expenses
Electricity BillIndirect Expenses
Water BillIndirect Expenses
Sundry ExpensesIndirect Expenses
RentIndirect Expenses
Newspaper ExpensesIndirect Expenses
Stationary ExpensesIndirect Expenses
Tea ExpensesIndirect Expenses

स्टॉक यूनिट Stock Unit

Create Unit

  • लेजर्स बनाने के बाद आपको स्टॉक यूनिट बनानी है।
  • लेजर्स बनाने के लिए आपको Gateway of Tally के Masters में Create पर एण्टर करना है।
  • Inventory Masters में Unit पर एण्टर करना है।
  • Unit Creation में आपको मांगी गई जानकारी नीचे दिये अनुसार भरनी है
  • Type – यहां आपको Simple सलेक्ट करना है।
  • Symbol – यहां आपको यूनिट चिह्न भरना है।
  • Formal Name – यहां आपको यूनिट का पूरा नाम भरना है।
  • Unit Quantiry Code (UQC) – यहां आपको इकाई मात्रा कोड सलेक्ट करना है।
  • Number of decimal Places – यहां आपको दशमलव स्थान भरना है।
  • अब आपको एण्टर करके Accept कर लेना है।

स्टॉक यूनिट Stock Unit के उदाहरण आपको नीचे दिये गये हैं-

SymbolUnit Quantity Code (UQC)
PcsPCS-PIECES

स्टॉक ग्रुप Stock Group

  • लेजर्स बनाने के बाद आपको स्टॉक ग्रुप बनानी है।
  • स्टॉक ग्रुप बनाने के लिए आपको Gateway of Tally के Masters में Create पर एण्टर करना है।
  • Inventory Masters में Stock Group पर एण्टर करना है।
  • Name – यहां आपको स्टॉक ग्रुप भरना है।
  • Under – यहां आपको Primary ही रखना है।
  • Should quantities of items be added को Yes कर लेना है।
Stock Item
Samsung
One Plus
Mi
Vivo

स्टॉक आइटम Stock Item

  • स्टॉक ग्रुप बनाने के बाद आपको स्टॉक आइटम बनानी है।
  • स्टॉक आइटम बनाने के लिए आपको Gateway of Tally के Masters में Create पर एण्टर करना है।
  • Inventory Masters में Itemपर एण्टर करना है।
  • Name – यहां आपको स्टॉक ग्रुप भरना है।
  • Under – यहां आपको स्टॉक ग्रुप सलेक्ट करना है।
  • Units – यहां आपको सलेक्ट करना है।
  • Maintain in batches को Yes कर लेना है।
  • GST applicability – यहां आपको Applicable सलेक्ट करना है।
  • अब आपको स्टॉक आइटम की HSN और GST डिटेल भरनी है।
  • Type of Supply – यहां आपको Goods सलेक्ट करना है।
Stock Item
Samsung Galaxy M14 5G
Redmi 13C
Vivo Y02t
Oneplus Nord N20

वाउचर एण्ट्रीं Voucher Entry

क्रय की प्रविष्टि Purchase Voucher Entry

03-04-2023 Tra Traders (Gujarat) से माल खरीदा

Q.Rate
Samsung Galaxy M14 5G511000
Redmi 13C57500

07-04-2023 Hra Enterprises (Local) से माल खरीदा

QRate
Vivo Y02t58000
Oneplus Nord N20513500

विक्रय की प्रविष्टि Sales Vourcher Entry

10-04-2023 JSN Traders (UP) को माल बेचा

Q.Rate
Samsung Galaxy M14 5G211200
Redmi 13C27700

12-04-2023 THRA Enterprises (Local) को माल बेचा

QRate
Vivo Y02t28400
Oneplus Nord N20213800

15-04-2023 Talha को मोबाइल बेचा (Cash)

  • नकद बिक्री की होने पर अगर हम सभी ग्राहको की लेजर बनाने लग जाएगें तो बहुत सारी लेजर बन जाएगी
  • इससे बचने के लिए हम नकद बिक्री की प्रविष्टि Sales Voucher के Party Account Name में Cash के कर देंगे और Party Detail में कस्टमर डिटेल दे देंगे।
  • Sales Voucher में Party Detail नहीं आने पर F12 करके Provide Buyer details को Yes कर देना है।
  • यहां आपको एक बात ध्यान रखनी है कि नकद बिक्री की वाउचर एण्ट्री करते समय Narration में पार्टी का नाम और मोबाइल नम्बर जरूर डालने हैं ताकि वापस उस वाउचर एण्ट्री को ढूंढने में आसानी हो।
Q.Rate
Oneplus Nord N20114000

17-04-2023 Javed को मोबाइल बेचा (HDB Finance)

Q.Rate
Samsung Galaxy M14 5G111500
  • Down Payment – 3000 Finance – 11000
  • फाइनेंस कम्पनी से भुगतान की सूरत में आपको पहले बिक्री की प्रविष्टि Sales वाउचर में करनी है।
  • अब आपको जर्नल वाउचर में कस्टमर के खाते को फाइनेंस कम्पनी (Sundry Debtors) के खाते में ट्रांसफर करना है।
  • फाइनेंस कम्पनी अगले दिन निर्धारित चार्ज के साथ 18 जीएसटी काटकर आपको पेमेंट करेंगी। (Payment – 8296.44 DBD Charge- 172.5 CGST 15.53 SGST – 15.53)
  • फाइनेंस कम्पनी से भुगतान मिलने पर Receipt वाउचर में प्रविष्टि करनी है।
  • DBD Charge की प्रविष्टि आपको वाउचर में करनी है।
Samsung Galaxy M14 5G11,500
CGST – 11500 x 9%1,035
SGST – 11500 x 9%1,035
Total13,570
Down Payment3000
Finance10,570
Finance Payment Received10,382.91
DBD Charges158.55
CGST – 158.55 x 9%14.27
SGST – 158.55 x 9%14.27

22-04-2023 Ifan को मोबाइल बेचा (Credit Card Payment)

Q.Rate
Redmi 13C18000
  • Credit Card से भुगतान की सूरत में आपको पहले बिक्री की प्रविष्टि Sales वाउचर में करनी है।
  • अब आपको जर्नल वाउचर में कस्टमर के खाते को Swipe Machine (Sundry Debtors) के खाते में ट्रांसफर करना है।
  • Swipe Machine कम्पनी अगले दिन निर्धारित चार्ज के साथ 18 जीएसटी काटकर आपको पेमेंट करेंगी। (Payment – 7858.40 DBD Charge- 120 CGST 10.8 SGST – 10.8)
  • Swipe Charges का बिल आपको महीने के अंत में मिल जाएगा।
  • Swipe Charges की प्रविष्टि आपको वाउचर में करनी है।
Redmi 13C8,000
CGST – 8000 x 9%720
SGST – 8000 x 9%720
Total9,440
Credit Card Payment Received9,272.92
Swipe Charges141.6
CGST – 158.55 x 9%12.74
SGST – 158.55 x 9%12.74

25-04-2023 Dildar को मोबाइल माल बेचा (UPI Payment)

QRate
Vivo Y02t18500
  • Paytm UPI से भुगतान की सूरत में आपको पहले बिक्री की प्रविष्टि Sales वाउचर में करनी है।
  • अब आपको जर्नल वाउचर में कस्टमर के खाते को Paytm (Sundry Debtors) के खाते में ट्रांसफर करना है।
  • Paytm कम्पनी अगले दिन आपको पेमेंट करेंगी।

खर्चों के भुगतान की प्रविष्टि Expenses Payment Entry

  • खर्चों के भुगतान की प्रविष्टि आपको Payment वाउचर में करनी है।
April 3Carriage Inwards₹2,600
April 6Stationary Expenses₹1500
April 30Tea Expenses₹900
April 30Sundry Expenses₹1,200
May 1Salary₹6,000
May 1Commission Charges₹800
May 1Swap Machine Charges₹500
May 1Rent₹10,000
May 4Electricity Bill₹10,000
May 5Water Bill₹500
May 10Newspaper Expenses₹500

Home PageGo Now
Tally CourseRead Now
Buy or Renew Tally SoftwareBuy Now
Download Tally Pdf NotesDownload Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Ask Your Questions
Can I Help You?
Jameel Attari Academy
Welcome in Jameel Attari Academy