दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं इन्ट्रा डे ट्रेडिंग intraday trading in hindi के बारे में। अगर आप शेयर बाजार में काम करते हैं या शेयर बाजार की थोडी सी जानकारी भी रखते हैं तो आपने एक शब्द बार बार सुना होगा जो कि अभी शेयर बाजार में बहुत ज्यादा प्रचलित है Intraday trading. क्या आप जानते हैं कि ये Intraday trading होता क्या है? आज हम आपको इसी के बारे में बताने वाले हैं
Intraday trading का मतलब intraday trading in hindi
- Intraday का मतलब है एक दिन के अंदर।
- Trading मतलब व्यापार।
- इस तरह से Intraday trading का मतलब हुआ शेयर बाजार में एक ही दिन के अंदर शेयर खरीदना और बेचना।
- सरल शब्दों में अगर हम शेयर बाजार से शेयर खरीदकर उसी दिन बेच दें तो यह Intraday trading कहलाता है।
Intraday trading क्या है
- Intraday trading शेयर बाजार में पैसा लगाकर मुनाफा कमाने का एक जरिया है।
- Intraday trading में शेयर खरीदा जाता है लेकिन उसका मकसद निवेश करना नहीं होता।
- निवेश की जगह शेयर खरीदने का मकसद उसमें होने वाली बढत से पैसा कमाना हाेता है।
- Intraday trading में एक बात का खास तौर से ख्याल रखा जाना चाहिए कि जरूरी नहीं कि इसमें आपको फायदा ही हो, नुकसान होने के भी पूरे पूरे मौके होते हैं।
Intraday trading के फायदे
- Intraday trading में बडा फायदा यह होता है कि हमें लम्बे समय तक अपना पैसा शेयर बाजार में लगाना नहीं पडता।
- Intraday trading में सुबह पैसा लगाकर दोपहर तक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
Intraday trading के नुकसान
- Intraday trading में आपको कम समय में फैसले लेने होते हैं।
- ज्यादा लाभ कमाने के चक्कर मे कई बार उसे नुकसान झेलना पडता है।
Learn More
- शेयर मार्केट के बारे में सीखें :- Click Here