Tally Front
Subscribe us on YouTube Subscribe Now
Click Here for Useful Products Shop Now

Income (Direct) Group in Tally Prime | इनकम्स (डायरेक्ट) ग्रुप में कौन-कौन सी लेजर आती है

Income (Direct) Group in Tally Prime

       दोस्तो, आज हम बात करेंगे Income (Direct) Group in Tally Prime के बारे में:-

  • Direct Income बारे में हम पिछले ब्लाॅग Direct and Indirect Income मे समझ चुके हैं। 
  • जो आय हमारे व्यवसाय के मुख्य कार्य से आती है, उसे प्रत्यक्ष आय कहते हैं। 
  • व्यवसाय उत्पादन इकाई का होने की सूरत में उस व्यवसाय से होने वाले उत्पादन को बेचने से जो आय होती है वो प्रत्यक्ष आय कहलाती है।
  • व्यवसाय किसी सेवा का होने की सूरत में उस व्यवसाय से जो हम सर्विस देते है उसकी आय को प्रत्यक्ष आय मे शामिल किया जाता है।
  • प्रत्यक्ष आय व्यापार के परिचालन के मुख्य कार्य पर निर्भर करती है।
  • प्रत्यक्ष आय को Direct Income ग्रुप में डालते हैं।
  • Income (Direct) के अलावा टेली में Direct Income नाम से एक ग्रुप और है जिसमें इन खर्चों को डाल सकते है।

Examples:-

  • किसी वस्तु के उत्पादन की सूरत मे उस उत्पाद की Sale
  • किसी सर्विस की सूरत में उस सर्विस को देने का चार्ज।

       प्रत्यक्ष आय को समझने के लिए हम एक उदाहरण का सहारा लेते है:- 

  • Jameel Attari Enterprises एक ट्रांसपोर्ट कम्पनी है। 
  • जो माल को इधर-उधर भेजने का कार्य करती है । 
  • उससे आने वाला भाड़ा उसके लिए प्रत्यक्ष आय होगा। 
Home PageGo Now
Tally CourseRead Now
Buy or Renew Tally SoftwareBuy Now
Download Tally Pdf NotesDownload Now

    Leave a Comment

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    error: Content is protected !!
    Ask Your Questions
    Can I Help You?
    Jameel Attari Academy
    Welcome in Jameel Attari Academy