दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं टेली प्राइम मे कम्पनी को अलग-अलग भागों में विभाजित कैसे करें how to split company in tally prime. टेली प्राइम में कम्पनी बनाकर प्रविष्टियां करते समय सत्र पूरा होने के बाद या किसी अन्य वजह से अलग-अलग पीरियड की प्रविष्टियां अलग-अलग करनी होती है। जिसे टेली प्राइम की भाषा Company Split में कहा जाता है।
टेली प्राइम मे कम्पनी को अलग-अलग भागों में विभाजित कैसे करें how to split company in tally prime
- कम्पनी को Split करने के लिए सबसे पहले हमें टेली प्राइम को ओपन करके Data पर क्लिक करना है या फिर Alt के साथ Y प्रेस करना है।
- Data में आपको Split और Split में Split Data सलेक्ट करना है।
- Split Data पर क्लिक करने के बाद एक विण्डो ओपन होगी।
- विण्डो में कुछ ऑप्शन दिये हैं जिसमें आपसे कुछ सूचना मांगी जाएगी।
- Company Name – इसमें आपको कम्पनी सलेक्ट करनी है।
- Split from – इसमें आपको वो तारीख टाइप करनी है जिस तारीख से आप आपको Data Split करना है।
- Name of First Company – इसमें Split होने के बाद पहली कम्पनी का नाम दिया होगा।
- Name of Second Company – इसमें Split होने के बाद दूसरी कम्पनी का नाम दिया होगा।
- मांगी गई सूचना देने के बाद एण्टर प्रेस करना है और Accept कर लेना है।
- अब आपसे पूछा जाएगा Continue to split Company Data यहां आपको एण्टर प्रेस करना है या Y प्रेस कर देना है।
- इसके बाद थोड़ी देर प्रोसेस चलेगी।
- प्रोसेस के बाद कम्पनियां अलग-अलग हो जाएगी।
- इस तरह हम कम्पनी के डाटा को अलग-अलग करके अलग-अलग कम्पनियां बना सकते हैं।
Home Page | Go Now |
Tally Course | Read Now |
Buy or Renew Tally Software | Buy Now |
Download Tally Pdf Notes | Download Now |