दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं टेली रिपोर्ट्स में दिनांक और तारीख प्रिण्ट करने how to print date and time in tally reports के बारे में।
टेली रिपोर्ट्स में दिनांक और तारीख प्रिण्ट कैसे करें? how to print date and time in tally reports
- सबसे पहले आपको टेली प्राइम ओपन कर लेनी है।
- Gateway of Tally में आपको Display more Reports पर एण्टर करना है।
- Display more Reports में आपको Account Books पर एण्टर करना है।
- Account Books में आपको Ledger पर एण्टर करना है।
- List of Ledger में से आपको वो लेजर सलेक्ट करनी है जिसकी आपको रिपोर्ट्स प्रिण्ट करनी है।
- अब आपको Alt+F2 प्रेस करके पीरियड बदल लेना है।
- अब आपको Alt+P प्रेस करना है या मेन्यू बार में दिये Print मेन्यु पर क्लिक करना है।
- Print में आपको Configuration पर क्लिक करना है या Configuration को सलेक्ट करके एण्टर कर देना है।
- अब आपको सामने Print Configuration विण्डो ओपन होगी।
- विण्डो में आपको Header Information के सेक्शन में Show Date and Time of Reports को Yes कर देना है और Ctrl+A प्रेस करके सेव कर देना है।
- अब आपको Ctrl+P प्रेस करना है और Preview बटन पर क्लिक कर देना है।
- इस तरीके से आप टेली प्राइम की रिपोर्ट्स में प्रिण्ट की दिनांक और समय प्रिण्ट कर सकते हैं।
Home Page | Go Now |
Tally Course | Read Now |
Buy or Renew Tally Software | Buy Now |
Download Tally Pdf Notes | Download Now |