दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं कि हम वर्डप्रेस में प्लगिन इंस्टॉल कैसे करें how to install plugin in wordpress
How to Start Blog in Hindi ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें
how to delete plugin in wordpress | वर्डप्रेस में प्लगिन डीलीट कैसे करें
WordPress Plugin क्या हैं? What is WordPress Plugin
- वर्डप्रेस प्लगिन छोटे-छोटे सॉफ्टवेयर को कहते हैं जिन्हें वर्डप्रेस में फीचर्स जोड़ने के लिए किया जाता है।
- जिस प्रकार कम्प्यूटर में सॉफ्टवेयर होते है या जिस प्रकार मोबाइल में ऐप होते हैं ठीक उसी तरह वर्डप्रेस में प्लगिन होते हैं जो वर्डप्रेस में एक्स्ट्रा फीचर ऐड करने का काम करते हैं।
वर्डप्रेस में प्लगिन इंस्टॉल कैसे करें how to install plugin in wordpress
वर्डप्रेस पर प्लगिन इंस्टॉल करने के दो तरीके हैं जिसमें आज हम विस्तार से देखने वाले हैं
सर्च करके
- सबसे पहले आपको वर्डप्रेस पर अपने अकाउण्ट को लॉगिन करना है।
- यहां आपको Left hand side में Side Bar दी है वहां आपको Plugins मेन्यू को सलेक्ट करके Add New Plugin पर क्लिक करना है।
- अब आपको Search Plutings नाम से सर्च बार दिया है।
- इस सर्च बार में आपको Plugin का नाम टाइप करके एण्टर करना है।
- एण्टर करते ही वो Plugin आपके सामने आ जाएगा जिसे आपने सर्च किया है।
- अब आपको Plugin के सामने दिये Install Now बटन पर क्लिक करके इस्टॉल कर लेना है।
- इंस्टॉल करने के बाद आपको Active पर क्लिक करके एक्टिव कर लेना है।
- Plugin इंस्टॉल होने के बाद दो जगह देख सकते हैं।
- पहला Left hand side में Side Bar दी है वहां आपको Plugins मेन्यू को सलेक्ट करके Installed Plugins पर क्लिक करना है।
- यहां आपको Plugin के नाम से Plugin को सर्च कर लेना है।
- दूसरा Left hand side के Side bar में देख सकते हैं।
अपलोड करके
- सबसे पहले आपको वर्डप्रेस पर अपने अकाउण्ट को लॉगिन करना है।
- यहां आपको Left hand side में Side Bar दी है वहां आपको Plugins मेन्यू को सलेक्ट करके Add New Plugin पर क्लिक करना है।
- अब आपको उपर दिये Upload Plugin बटन पर क्लिक करना है।
- अब आपको Choose Plugin बटन पर क्लिक करना है।
- आपके सामने एक विण्डो ओपन होगी।
- आपने जहां भी Plugin की जिप फाइल सेव कर रखी है उसे सलेक्ट करके Open पर क्लिक कर देना है।
- अब आपको Install Now पर क्लिक करके Active पर क्लिक कर लेना है।