Tally Front
Subscribe us on YouTube Subscribe Now
Click Here for Useful Products Shop Now

How to Add MSME Number in Tally Prime | टेली प्राइम में MSME नम्बर कैसे जोडे़

How to Add MSME Number in Tally Prime

दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं टेली प्राइम में एमएसएमई नम्बर यानि उद्यम रजिस्ट्रेशन नम्बर जोड़ने How to Add MSME Number in Tally Prime के बारे में।

    टेली प्राइम में एमएसएमई नम्बर कैसे जोडे़ How to Add MSME Number in Tally Prime

    अपनी फर्म में नम्बर कैसे जोडे़

    • टेली प्राइम में MSME नम्बर जोड़ने के लिए आपको टेली प्राइम में वो कम्पनी ओपन कर लेनी है जिसमें आप MSME नम्बर जोड़ना चाहते हैं।
    • अब आपको Gateway of Tally में रहकर F11 प्रेस करना है और राइट हैंड साइड में दिये बटन More Details पर क्लिक करना है या Ctrl+I प्रेस करना है।
    • अब आपके सामने More Details की विण्डो ओपन होगी।
    • More Details में आपको उपर दिये के Show more ऑप्शन पर एण्टर करना है।
    • अब आपके सामने MSME Registration Details का ऑप्शन दिखाई देगा, जिस पर आपको एण्टर प्रेस करना है।
    • अब आपके सामने MSME Registration Details की विण्डो ओपन होगी।
    • इसमे आपसे की डिटेल पूछी जाएगी।
    • Type your Enterprises – Micro, Small या Medium सलेक्ट करना है।
    • Udhym Registration Number – यहां आपको उद्यम रजिस्ट्रेशन नम्बर डालने हैं।
    • डिटेल भरने के बाद आपको Ctrl+A प्रेस करके सेव कर देना है।
    • इस तरीके से हम अपनी कम्पनी में MSME नम्बर जोड़ सकते हैं।

    अपनी पार्टियों यानि लेनदार और देनदार में नम्बर कैसे जोडे़

    • अपने लेनदार और देनदार में नम्बर जोड़ने के लिए आपको उनकी लेजर में सुधार करना होगा।
    • सुधार करने के लिए आपको में पर एण्टर करना है और फिर लेजर पर एण्टर करना है।
    • अब आपको एक-एक लेनदार और देनदार को सलेक्ट करके उनमे MSME नम्बर जोड़ने हैं।
    • Set/Alter MSME Registration Detail का कॉलम आपको Tax Registration Details में मिलेगा।
    • अगर Set/Alter MSME Registration Details का कॉलम दिखाई नहीं दे रहा तो आपको F12 प्रेस करना है।
    • F12 प्रेस करते ही आपके सामने Configration विण्डो ओपन हो जाएगी।
    • यहां आपको उपर दिये ऑप्शन Show more configration और Show all configration को Yes कर देना है।
    • अब Generatl Details में आपको Provide MSME Registration Details को Yes करके Ctrl+A प्रेस करना है और Configration को सेव कर देना है।
    • अब आपके सामने Set/Alter MSME Registration Details का ऑप्शन दिखाई देने लगेगा।
    • अब आपको Set/Alter MSME Registration Details पर एण्टर प्रेस करना है।
    • अब आपके सामने MSME Registration Details की विण्डो ओपन होगी।
    • इसमे आपसे की डिटेल पूछी जाएगी।
    • Type your Enterprises – Micro, Small या Medium सलेक्ट करना है।
    • Udhym Registration Number – यहां आपको उद्यम रजिस्ट्रेशन नम्बर डालने हैं।
    • डिटेल भरने के बाद आपको Ctrl+A प्रेस करके सेव कर देना है।
    • इस तरीके से आप एक-एक करके अपनी सारी पार्टियों के MSME नम्बर डाल सकते हैं।
    Home PageGo Now
    Tally CourseRead Now
    Buy or Renew Tally SoftwareBuy Now
    Download Tally Pdf NotesDownload Now

    Leave a Comment

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    error: Content is protected !!
    Ask Your Questions
    Can I Help You?
    Jameel Attari Academy
    Welcome in Jameel Attari Academy