दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं आहरण की जर्नल एण्ट्री drawing journal entry के बारे में। आहरण जिसे हम ड्राविंग कहते हैं।
आहरण क्या है what is drawing
जब भी कोई बिजनेसमैन अपने व्यक्तिगत उपयोग के लिए व्यापार से पैसे या माल निकालता है उसे बिजनेस की भाषा में आहरण drawing कहते हैं।
आहरण drawing की राशि को कैपिटल Capital में से कम किया जाता है।
drawing को अप्रत्यक्ष खर्च में शामिल किया जाता है।
drawing को पूंजी में से कम किया जाता है।
drawing को Capital Account ग्रुप में शामिल किया जाता है।
आहरण की जर्नल एण्ट्री drawing journal entry
आहरण की जर्नल एण्ट्री को समझने के लिए हम कुछ उदाहरण देखेंगे। जब भी जर्नल एण्ट्री में व्यक्तिगत उपयोग या घरेलु उपयोग या Personal Use शब्द दिया जाए तो व आहरण कहलाता है।
Withdraw cash for personal use journal entry
व्यक्तिगत उपयोग के लिए 10,000 रूपये निकाले। Cash withdrawn for Personal use 10,000
सबसे पहले हम जर्नल एण्ट्री से खाते निकालेंगे।
व्यक्तिगत उपयोग यानि आहरण या Drawing
दूसरा पैसे निकाले यानि नगद या Cash
अब हम इन खातों पर जर्नल एण्ट्री के नियम लगायेंगे।
Drawing व्यापार के लिए खर्चा है यानि अवस्तुगत खाता Nominal Account
Expenses and Losses Debit and Incomes and Profit Credit
Drawing व्यापार के लिए खर्चा है इसलिए डेबिट
Cash एक वस्तु है यानि वस्तुगत खाता Real Account
Incoming Debit, Outgoing Credit
Cash व्यापार से जा रहा है इसलिए क्रेडिट
Drawing Account Dr
10,000
To Cash Account
10,000
(Cash withdrawn for personal use)
व्यक्तिगत उपयोग के लिए 5,000 रूपये और 10,000 रूपये का माल निकाला। Cash 5,000 and Goods 10,000 withdrawn for personal use
सबसे पहले हम जर्नल एण्ट्री से खाते निकालेंगे।
व्यक्तिगत उपयोग यानि आहरण या Drawing
दूसरा पैसे निकाले यानि नगद या Cash
अब हम इन खातों पर जर्नल एण्ट्री के नियम लगायेंगे।
Drawing व्यापार के लिए खर्चा है यानि अवस्तुगत खाता Nominal Account
Nominal Account की जर्नल एण्ट्री का नियम Expenses and Losses Debit and Incomes and Profit Credit
Drawing व्यापार के लिए खर्चा है इसलिए डेबिट
Cash एक वस्तु है यानि वस्तुगत खाता Real Account
Real Account की जर्नल एण्ट्री का नियम Incoming Debit, Outgoing Credit
Cash व्यापार से जा रहा है इसलिए क्रेडिट
जब भी बिजनेस से माल निकाला जाता है तो उसमें माल यानि Goods की जगह Purchase Account काम में लिया जाता है।
Purchase वर्ड का इस्तेमाल इसलिए किया जाता है क्यूंकि अगर हम खुंद माल यूज करने के लिए लेते हैं तो उस माल पर मुनाफा तो कमाने से रहे इसलिए जिसे मूल्य पर माल खरीदा है उसी मूल्य पर पर्सनल यूज के लिए निकालेगें।
माल यानि Goods की जगह हो जाएगा Purchase Account
Purchase Account यानि माल एक वस्तु है इसलिए ये हो जाएगा वस्तुगत खाता Real Account
Real Account की जर्नल एण्ट्री का नियम Incoming Debit, Outgoing Credit
माल व्यापार से जा रहा है इसलिए Purchase Account क्रेडिट