दोस्तो, आज हम बात करेंगे Current Liabilities के बारे में:-
चालु दायित्व Current liabilities in tally in hindi
- Current Liabilities का हिन्दी में मतलब होता है चालु दायित्व।
- चालु दायित्व के बारे मे हम पिछले ब्लाॅग मे बात कर चुके हैं।
- ऐसे दायित्व जिनका भुगतान हमें एक साल से कम अवधि में करना होता है या जो साल भर बढते और घटते रहते हैं।
चालु दायित्व में कौन-कौन सी लेजर आती हैं Ledgers in Current liabilities in hindi
- Current Liabilities ग्रुप में ज्यादातर Sub-Group ही आते हैं जैसे:- Sundry Creditors, Provisions, Duties & Taxes आदि।
- कुछ लेजर भी हैं जिन्हें हम इस ग्रुप में डाल सकते है। जिन्हें हम नीचे समझने की कोशिश करेंगे।
- Outstanding Expenses :- ऐसे खर्चे जिनका भुगतान करना अभी बाकी है।
- Outstanding Rent :- बकाया किराया।
- Advance Received:- किसी व्यक्ति या व्यवसाय से लिये गये अग्रिम की लेजर को इसमें शामिल कर सकते हैं।
Home Page | Go Now |
Tally Course | Read Now |
Buy or Renew Tally Software | Buy Now |
Download Tally Pdf Notes | Download Now |