दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं उधार क्रय या खरीद की जर्नल एण्ट्री credit purchase journal entry के बारे में। उधार क्रय की प्रविष्टि देखने से पहले हम ये समझ लेते हैं कि आखिर उधार क्रय What is Credit Purchase क्या है?
उधार क्रय क्या है What is Credit Purchase
जैसा कि आप जानते हैं कि व्यापार में वस्तुओं या सेवाओं का लेनदेन होता है।
वस्तुओं को बेचने से पहले हमें उसे खरीदना पड़ता है जिसे क्रय कहा जाता है।
अगर हम खरीदे गये सामान का भुगतान हाथो-हाथ कर देते हैं तो ये नकद क्रय कहलाता हैं
अगर हम खरीदे गये सामान का भुगतान कुछ समय बाद या निश्चित समयावधि के बाद करते हैं तो यह उधार क्रय कहलाता है।
उधार क्रय की पहचान कैसे करें Identification of Credit Purchase
जब प्रविष्टि में नगद खरीदा शब्द नहीं दिया हो या पार्टी का नाम दिया हो
जब प्रविष्टि में उधार खरीदा शब्द दिया हो
जब प्रविष्टि में पार्टी का नाम दिया हो यह नही बताया गया हो कि नगद खरीदा या उधार तो उसे हम उधार क्रय ही मानेंगे।
उधार क्रय की प्रविष्टि कैसे करें credit purchase journal entry
जमील अत्तारी से 8,000 रूपये का माल खरीदा।
इस प्रविष्टि में माल बेचने वाले का नाम दिया है लेकिन नगद खरीदा या उधार खरीदा शब्द नहीं दिया है इसलिए इसे उधार क्रय मानेंगे।
खाता
खाते का प्रकार
खाते का नियम
Dr./Cr.
Jameel Attari
Personal Account
पाने वाला डेबिट और देने वाला क्रेडिट
Cr
Purchase
Real Account
जो वस्तु व्यापार में आ रही है उसे डेबिट करते हैं।
Dr.
प्रविष्टि Journal Entry
Purchase Account Dr
8,000
To Jameel Attari
8,000
(Goods purchased)
जमील अत्तारी से 10,000 रूपये का माल उधार खरीदा।
इस प्रविष्टि में माल बेचने वाले का नाम दिया है साथ ही उधार खरीदा शब्द दिया है इसलिए इसे उधार क्रय मानेंगे।