दोस्तों, इस ब्लाॅग में हम सीखेंगे कि टेली प्राइम मे कम्पनी को डिलीट कैसे करते हैं:-
- सबसे पहले डेस्कटाप पर मौजूद टेली प्राइम के आइकन पर डबल क्लिक करके टेली को ओपन करेंगे।
- टेली प्राइम में Gateway of Tally ओपन होगा उसमें हमे F3 प्रेस करना है।
- F3 प्रेस करने के बाद का List of Companies डायलाॅग बाॅक्स ओपन होगा उसमें हमे Alter Company पर क्लिक या एण्टर करना है।
- Alter Company को सलेक्ट करने के बाद Company Alteration का डायलाॅग बाॅक्स ओपन होगा। इसमें हमें Ctrl+D प्रेस करना है।
- Ctrl + D प्रेस करने के बाद Delete का Confirmation Box खुलेगा जिसमें Yes पर क्लिक करना है या की-बोर्ड से Y प्रेस करना है। कम्पनी डिलीट नहीं करनी है तो No पर क्लिक करना है या की-बोर्ड से N प्रेस करना है।
- Yes करने के बाद Are You Sure का Confirmation Box फिर से आयेगा। जिसमें हमें Yes पर क्लिक करना है या की-बोर्ड से Y प्रेस करना है।
Post Views: 107