Tally Front
Subscribe us on YouTube Subscribe Now
Click Here for Useful Products Shop Now

Book Keeping v/s Tally Prime | बुक कीपिंग और टेली प्राइम में क्या अंतर है

Book Keeping vs Tally Prime

दोस्तों, आज हम बात करेगें हस्त लेखांकन और टेली प्राइम के बारे में :-

  • हस्त लिखित खातों मेे हमें खरीद, बिक्री, देनदार, लेनदार आदि के लिए अलग-अलग बहियां रखनी पड़ती थी। 
  • अलग-अलग बहियां रखने के कारण उन्हें लिखने में हमारा काफी समय बर्बाद हो जाता था।
  • यहां तक सालाना खाते जैसे:- Trading & Profit and Loss Account, Trail Balance, Balance Sheet  आदि भी हमे अपने हाथों से तैयार करने पड़ते थे। 
  • इसके उलट टेली प्राइम में हमे अलग-अगल बहियां रखने की जरूरत नहीं होती सारा काम एक Software में ही हो जाता है। 
  • टेली प्राइम में हमे एक बार कम्पनी बनानी होती है। 
  • कम्पनी बनाने के बाद लेजर और स्टाॅक आइटम बनाने होते हैं।
  • फिर आखिर में वाउचर एण्ट्री करनी होती है।
  • कम्पनी, लेजर, स्टाॅक आइटम और वाउचर एण्ट्री के अलावा सारे काम टेली खुद ही कर लेता है। 
  • बाकी का काम टेली प्राइम खुद ही कर लेता है।
  • जैसे:- Trading & Profit and Loss Account, Trail Balance, Balance Sheet  आदि।
  • इनके साथ ही कई सारे स्टेटमेण्ट भी टेली प्राइम खुद ही तैयार कर देता है। 
  • हमारे हिसाब-किताब में गणितीय गलती हो सकती है । 
  • टेली प्राइम मे तब तक कोई गलती नही होती जब तक की हमने कोई गलत प्रविष्टि न की हो। 
Home PageGo Now
Tally CourseRead Now
Buy or Renew Tally SoftwareBuy Now
Download Tally Pdf NotesDownload Now

    Leave a Comment

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    error: Content is protected !!
    Ask Your Questions
    Can I Help You?
    Jameel Attari Academy
    Welcome in Jameel Attari Academy