दोस्तों, आज हम शुरूआत करने वाले टेली प्राइम के Groups की।
- हम यह समझेगें कि कौन-कौन सी लेजर को किस-किस ग्रुप के डालना है।
- एक-एक करके हम सभी Groups को समझने की कोशिश करेंगे।
- सबसे पहले हम बात करते हैं Bank Account ग्रुप की।
Bank Accounts Group में बचत खाता, चालु खाता और शाॅर्ट टर्म डिपोजिट अकाउण्ट आदि को शामिल किया जाता है।
बैंक मे हम लेन-देन करने के लिए हम जो खाता खुलवाते हैं वो दो तरह के होते हैं।
- Saving Account
- Current Account
Saving Account
- बचत खाता किसी व्यक्ति या आदमी के नाम पर खोला जाता है।
- बचत खाता खुलवाने पर बैक पासबुक जारी की जाती है।
- बचत खाते मे पैसे जमा करवाने और निकालने यानि लेन-देन की लिमिट होती है।
- बचत खाता मे पैसा जमा करवाने पर ब्याज मिलता है।
Current Account
- चाुल खाता किसी व्यक्ति या फर्म दोनो के नाम पर खोला जा सकता है।
- चाुल खाता खुलवाने पर बैंक पासबुक जारी नहीं की जाती है पासबुक की जगह बैंक स्टेटमेंट जारी किया जाता है।
- बचत खाते मे पैसे जमा करवाने और निकालने यानि लेन-देन की लिमिट नहीं होती।
- बचत खाता मे पैसा जमा करवाने पर ब्याज नहीं मिलता है।
सेंविग अकाउण्ट या करंट अकाउण्ट की लेजर बनाते वक्त उसे Bank Accounts ग्रुप में डाला जाता है। उदाहरण के तौर पर हमने:-
- एसबीआई बैंक में चालु खाता खुलवाया है तो लेजर SBI Bank Current Account के नाम से बनेगी जिसे Bank Accounts ग्रुप मे डाला जाएगा।
- ICICI बैंक में चालु खाता खुलवाया है तो लेजर के ICICI Bank Current Account नाम से बनेगी जिसे Bank Accounts ग्रुप मे डाला जाएगा।
Home Page | Go Now |
Tally Course | Read Now |
Buy or Renew Tally Software | Buy Now |
Download Tally Pdf Notes | Download Now |