दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं डूबत ऋण की प्रविष्टि bad debts written off journal entry के बारे में। डूबत ऋण की प्रविष्टि देखने से पहले हम ये समझ लेते हैं कि आखिर डूबत What is bad debts क्या है?
डूबत क्या है What is Bad debts
Bad debts का मतलब होता है डूबत ऋण ।
जब हम माल उधार बेचते हैं तो हमारे कई देनदार ऐसे होते हैं जिनसे हमें किसी वजह से बेचे गये माल का भुगतान नहीं मिल पाता ऐसे देनदारों को हम डूबत मानते हैं।
डूबत की जर्नल एण्ट्री कैसे करें bad debts journal entry example
जावेद को 12000 रूपये का माल बेचा था जावेद दिवालिया हो गया।
खाता
खाते का प्रकार
खाते का नियम
Dr./Cr.
Javed
Personal Account
पाने वाला डेबिट देने वाला क्रेडिट
Cr
Bad Debts
Nominal Account
खर्चे व हानि को डेबिट और आय व लाभ को क्रेडिट
Dr
प्रविष्टि Journal Entry
Bad Dets Account Dr
12,000
To Javed
12,000
(Bad Debts Transferred)
इसरार एण्ड ब्रदर्स को 12000 रूपये का माल बेचा था उससे 3000 रूपये ही प्राप्त हो सके।
खाता
खाते का प्रकार
खाते का नियम
Dr./Cr.
Israr & Brothers
Personal Account
पाने वाला डेबिट देने वाला क्रेडिट
Cr
Bad Debts
Nominal Account
खर्चे व हानि को डेबिट और आय व लाभ को क्रेडिट
Dr
Cash Account
Real Account
जो वस्तु व्यापार में आ रही है वो डेबिट और जो वस्तु व्यापार से जा रही है वो क्रेडिट