दोस्तों, इस ब्लाॅग में हम जानेंगे कि एसेसमेंट ईयर Assessment Year क्या होता है:-
- Assessment का हिंदी में अर्थ होता है आकलन या मूल्यांकन या निर्धारण।
- एसेसमेंट ईयर को हिन्दी में निर्धारण वर्ष कहा जाता है।
- Assessment Year को शाॅर्ट में AY लिखते हैं।
- Assessment Year का मतलब होता है- आकलन वर्ष या मूल्यांकन वर्ष या निर्धारण वर्ष।
- Assessment Year किसी वित्तवर्ष के ठीक बाद वाला वर्ष होता है। उदाहरण के लिए वित्तवर्ष 2020-21 के लिए Assessment Year 2021-22 होगा।
- Assessment Year वित्त वर्ष पूरा होने के ठीक बाद (अगली तारीख से) शुरू हो जाता है। आपने वित्त वर्ष (Financial Year) के दौरान जितना कमाया है, और उस पर कितना Tax बनता है, इनका निर्धारण (Assessment), वित्त वर्ष पूरा होने के बाद ही हो पाता है।
- Assessment Year की अवधि में वित्तवर्ष का आंकलन किया जाता है।
- आर्थिक या वित्तीय मामलों में असेसमेंट ईयर का मतलब उस अवधि से होता है, जिस अवधि में लोगों की वार्षिक आमदनी की आकलन या मूल्यांकन किया जाता है।
- पूरी आमदनी पर कुल कितना टैक्स देनदारी बनती है, इसका निर्धारण Assessment Year के दौरान ही होता है।
- कुल इनकम और कुल टैक्स देनदारी का निर्धारण अवधि होने के कारण इसे निर्धारण वर्ष भी कहा जाता है।
- यह वह समय है जिसमें वित्त वर्ष के दौरान अर्जित आय का आकलन और कर लगाया जाता है।
- आपकी आमदनी, या आमदनी के स्रोतों (Sources of Incomes) में किस तरह का बदलाव हुआ है। आपके खर्चों या निवेश (Investment) में कुछ कमी-बढोतरी हुई है। इन सबका सही आकलन (Final Assessment) वित्त वर्ष बीतने के बाद ही संभव है। इसीलिए Financial Year के ठीक बाद की एक साल की अवधि को इनकम टैक्स विभाग ने Assessment Year का नाम दिया है।
Home Page | Go Now |
Tally Course | Read Now |
Buy or Renew Tally Software | Buy Now |
Download Tally Pdf Notes | Download Now |