दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं टेली में अकाउटिंग कितने तरीको से हो सकती है और उनमें क्या अंतर है Accounts Only vs Accounts with Inventory
टेली में हम दो तरह से अकाउटिंग कर सके हैं
- Accounts Only
- Accounts with Inventory
Accounts Only
- Accounts Only टेली में बाई डिफॉल्ट मोड होता है।
- Accounts Only में हम सिर्फ अपने अकाउण्ट को ही Maintain कर सकते हैं।
- Accounts Only में इनवेंटरी को मैनेज नहीं कर सकते।
- Accounts Only में आप जीएसटी, टीडीएस, पेरॉल आदि को यूज कर सकते हैं।
- Accounts Only में आप बिजनेस के लेनदेन Purchase, Sales, Receipts, Payment etc. को ही दर्ज कर सकते हैं स्टॉक को नहीं।
Accounts with Inventory
- Accounts with Inventory में हम अकाउण्ट के साथ-साथ हमारे स्टॉक को भी मेनटेन कर सकते हैं।
- हम साल में कभी भी ये पता कर सकते हैं कि हमने कब कौनसा माल खरीदा, बेचा और कितना माल हमारे पास पड़ा है।
Home Page | Go Now |
Tally Course | Read Now |
Buy or Renew Tally Software | Buy Now |
Download Tally Pdf Notes | Download Now |