इस पोस्ट में आपके द्वारा पुछे गये सवालों का जवाब दिया जाएगा।
सुरेश रु 80000 का समान 9%व्यापारिक छूट पर खरीदा 60% राशि का भुगतान किया जिसपर उसे 9%नगद छूट मिला???? (विकलेश जैसल बर्जी, वाराणसी)
Aapke Sawal सुरेश रु 80000 का समान 9%व्यापारिक छूट पर खरीदा 60% राशि का भुगतान किया जिसपर उसे 9%नगद छूट मिला????
इस लेनदेन में दो एण्ट्री होगी पहली खरीदने की दूसरी भुगतान करने की।
सुरेश रु 80000 का समान 9%व्यापारिक छूट पर खरीदा
चूंकि 80000 का माल खरीदा है 9 व्यापारिक छुट पर। व्यापारिक छुट की एण्ट्री नहीं की जाती है उसे सीधा रकम से कम कर दिया जाता है इसलिए 80000 x 9% = 7200 (व्यापारिक छुट)
यहां एण्ट्री होगी 80000-7200 = 72800 की ।
यहां दो पक्ष हैं Purchase और Suresh
माल हमारे पास आ रहा है इसलिए Purchase डेबिट
सुरेश देने वाला है इसलिए Suresh क्रेडिट
Purchase Account Dr. 72800
To Suresh 72800
(Goods Purchased from Suresh)
60% राशि का भुगतान किया जिसपर उसे 9%नगद छूट मिला
60% राशि का भुगता किया यानि- 72800 x 60% = 43680
नकद छुट – 43680 x 9% = 3931
भुगतान की गई राशि – 43680-3931 = 39749
इस एण्ट्री में तीन पक्ष हो गये पेमेंट लेने वाला, नकद और नकद छुट।
Suresh रकम लेने वालो है इसलिए Dr
Cash जा रहा है इसलिए Cr
Cash Discount हमारे लिए एक तरह से लाभ है इसलिए Cr
Suresh Accout Dr 43680
To Cash 39749
To Cash Discount 3931
400000 का बीमित समान आग में जल कर नष्ट हुआ बीमा कंपनी ने 85% राशि का दावा स्वीकार किया???? (विकलेश जैसल बर्जी, वाराणसी)
400000 का बीमित समान आग में जल कर नष्ट हुआ बीमा कंपनी ने 85% राशि का दावा स्वीकार किया।
इस लेनदेन में भी दो जर्नल एण्ट्री की जाएगी।
400000 का बीमित समान आग में जल कर नष्ट हुआ।
इस एण्ट्री में दो पक्ष होंगे।
पहला आग से नुकसान यानि Loss of fire
दूसरा माल यानि Purchase
हमारे लिए हानि है इसलिए Loss of fire डेबिट
माल कम हो रहा है यानि जा रहा है इसलिए Purchase क्रेडिट
Loss of fire Accout Dr 40000
To Purchase Account 40000
बीमा कंपनी ने 85% राशि का दावा स्वीकार किया।
बीमा कम्पनी ने दावा स्वीकार किया है इसलिए को इंश्योरेंस कम्पनी के ,खाते में ट्रांसफर कर देंगे।
यहां दो पक्ष हो जाएगें Loss of Fire और Insurence Company
पहले Loss of Fire को डेबिट किया था अब वापस क्रेडिट कर देंगे।
Amount – 40000×85% = 34000
Insurence Company Account Dr. 34000
To Loss of fire Account 34000
Home Page | Go Now |
Tally Course | Read Now |
Buy or Renew Tally Software | Buy Now |
Download Tally Pdf Notes | Download Now |