दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं शेयर Share Kya h के बारे मे। आज के वक्त में धन दौलत का बहुत अहम रोल हो गया है इसे नकारा नहीं जा सकता आजकल हर आदमी दौलत कमाने और उसे भविष्य के लिए जमा करने की इच्छा रखता है कई व्यक्ति धन को जमा करके जमीन जायदाद में लगा देते हैं तो कई सोना चांदी खरीद लेते है इसके अलावा बैंको में भी भविष्य के लिए धन को RD, FD या MIS के रूप में रखा जाता है
इसके अलावा एक तरीका और है जिसे शेयर बाजार कहा जाता है इसमें भी लोगा पेशा निवेश करते हैं आज से हम शेयर बाजार के बारे में सीखना शुरू करने वाले हैं शेयर बाजार की इसी कड़ी में आज हम बात करेगें की आखिर शेयर होता क्या है Share Kya h in hindi
- सामान्य भाषा में शेयर को किसी कम्पनी की पूंजी का एक हिस्सा कहा जा सकता है
- जब भी किसी कम्पनी को शुरू करने या बढाने के लिए पूंंजी का आवश्यकता होती है तो वह अपनी पूंजी के निश्चित हिस्से करके शेयर मार्केट में उतार देती है
- यहां हम एक उदाहरण से शेयर को समझने की कोशिश करेंगे
- जमील अत्तारी एण्टरप्राइजेज को अपने व्यापार को बढाने के लिए एक करोड़़ रूपये की आवश्यकता है
- शेयर मार्केट से एक करोड़़ रूपये लेने के लिए जमील अत्तारी एण्टरप्राइजेज 100-100 रूपये के एक लाख या 10-10 रूपये के दस लाख हिस्से बनाकर मार्केट में उतारेगी
- इसी हिस्से का शेयर मार्केट की भाषा में शेयर कहा जाता है
- जब भी हम शेयर मार्केट से किसी कम्पनी के शेयर खरीदते है तो उसका मतलब ये होता है कि हम उस कम्पनी में एक निश्चित हिस्सा यानि साझेदारी खरीद रहे रहे हैं
- किसी भी कम्पनी के शेयर खरीदने पर हम उस कम्पनी के उतने हिस्से जितना हमने शेयर खरीदे है के मालिक हो जाते है
- जैसा कि आप जानते है कि जब हम किसी व्यापार को शुरू करते है तो उसके लाभ या हानि दाेनो सूरतों में हम उसकेउसके हकदार होते हैं
- ठीक व्यापार की ही तरह शेयर खरीदने पर हम उस कम्पनी के लाभ या हानि दोनों के हकदार हो जाते है
- शेयर भी कई तरह के होते हैं जिनके बारे में हम आगे सीखेंगे
उम्मीद करते है आप शेयर के बारे में जान गये होंगे अगर आपको शेयर के बारे में कोई बात समझ में न आई हो तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं
Learn More
- शेयर मार्केट के बारे में सीखें :- Click Here