Instamojo

Online Payment Gateway

Indian Payment Gateway

Product punch line

Instamojo Review

कंपनी का नाम
Instamojo Technologies Pvt. Ltd.
केटेगरी
Indian Payment Gateway
स्थापना वर्ष
2012
मुख्यालय
Bengaluru, Karnataka
फाउण्डर्स
Aditya Sengupta, Akash Gehani, Harshad Sharma, Sampad Swain
सर्विस क्षेत्र
India

Instamojo क्या है?

  • Instamojo एक ऐसा भारतीय प्‍लेटफॉर्म हैं जहां ई कॉमर्स यानि ऑनलाइन बिक्री का पेमेंट आसानी से कलेक्‍ट किया जा सकता है
  • Instamojo प्‍लेटफॉर्म ऑनलाइन स्‍टोर को चलाने के काफी लाभदायक है
  • Instamojo में हम पेमेंट कलेक्‍ट करने के साथ साथ अपना ऑनलाइन स्‍टोर भी चला सकते हैं
  • Instamojo को ऑनलाइन प्रोडक्‍ट सेलिंग प्‍लेटफॉर्म भी कहा जाता है
  • Instamojo को यूज करना बहुत आसान है
  • Instamojo में कई फ्री फीचर्स ऐसे मिलते हैं जो दूसरे प्‍लेटफॉर्म में देखने को नहीं मिलते

Instamojo की विशेषतायें

    • Instamojo से ऑनलाइन पेमेंट कलेक्‍ट किया जा सकता है
    • Instamojo पर ही हम स्‍टोर बनाकर सामान बेच भी सकते हैं
    • Instamojo पर डिजिटल सामान अपलोड करके बेचा जा सकता है
    • Instamojo पर हम अपने प्रोडक्‍ट का डिस्‍काउण्‍ट कोड बना सकते हैं
    • Instamojo पर स्‍टोर बनाने का कोई चार्ज नहीं लिया जाता
    • Instamojo से SMS भेजकर भी आप पेमेंट के लिए रिक्‍वेस्‍ट कर सकते हैं

Instamojo में अकाउण्‍ट कैसे बनाएं

  • Instamojo में अकाउण्‍ट बनाने के लिए बटन पर क्लिक करें

  • Instamojo की वेबसाइट ओपन होगी
  • वेबसाइट में उपर सीधे हाथ की तरु Sign Up पर क्लिक करें
  • आगे आपको Sign Up करने के लिए दो ऑप्‍शन दिखाई देंगे
  • Business :- अगर आप बिजनेस के लिए यूज करना चाहते हैं तो आपको यह सलेक्‍ट करना है
  • Consumer :- अगर पर्सनल यूज करना चाहते हैं तो इस पर क्लिक करें
  • यह सलेक्‍ट करने के बाद नीचे आपको साइन अप के लिए तीन तरीके दिखाई देगे
  • Google ;- अगर आप सीधे गूगल से साइन अप करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें
  • Facebook;- अगर आप सीधे फेसबुक से साइन अप करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें
  • E-Mail ID :- अगर आप ई मेल से साइन अप करना चाहते हैं तो यहांं क्लिक करें
  • इसके बाद आपको अपने मोबाइल नम्‍बर का वेरिफिकेशन करना होगा
  • यहां आपको मोबाइल नम्‍बर दर्ज करने और Send OTP पर क्लिक करना है
  • आपको दिये गये मोबाइल नम्‍बर पर 4 अंको का ओटीपी मिलेगा उसे यहां दर्ज करके Verify पर क्लिक करना है
  • मोबाइल नम्‍बर वेरिफाई करने के बाद आपको दो ऑप्‍शन दिखाई देंगे
  • Payment :- अगर हमें सिर्फ पेमेंट की कलेक्‍ट करना है तो इसे सलेक्‍ट करेंगे
  • Free Online Store ;- अगर हम Instamojo पर ऑनलाइन स्‍टोर बनाना चाहते हैं तो इसे सलेक्‍ट करेंगे
  • यहां हम ऑनलाइन पेमेंट के लिए यूज करना चाहते हैं इसलिए Payment पर क्लिक करेंगे
  • पेमेंट को सलेक्‍ट करने के बाद हमें अपने Instamojo अकाउण्‍ट के लिए एक यूनिक लिंक बनाना होगा
  • लिंक बनाने के लिए हमें अपने अकाउण्‍ट का नाम देना होगा
  • अकाउण्‍ट का नाम देने के बाद Next: Business Type पर क्लिक करना है
  • यहां आपसे आपके बिजनेस का टाइप पुछा जाएगा जहां दो ऑप्‍शन दिये है
  • Individual :- अगर आपके पास किसी प्रकार के बिजनेस रजिस्‍ट्रेशन नम्‍बर नहीं है तो इसे सलेक्‍ट करना है
  • Registered Organisation :- अगर आपके पास बिजनेस रजिस्‍ट्रेशन नम्‍बर हैं तो इसे सलेक्‍ट करना है
  • हमारे पास बिजनेस रजिस्‍ट्रेशन नम्‍बर नहीं है इसलिए हम Individual सलेक्‍ट करेंगे
  • Individual सलेक्‍ट करते ही नीचे एक ऑप्‍शन और दिखाई देगा
  • Are You a Proprietor यहां आपको दो ऑप्‍शन दिखाई देगें Yes और No
  • यहां हमें Yes सलेक्‍ट करना है और Next: Business Detail पर क्लिक कर देना है
  • आगे आपसे Your Business Detail आपके बिजनेस के बारे में निम्‍न डिटेल मांगी जायेगी
  • What Category is your Business in? यहां आपको अपने बिजनेस की कैटेगरी सलेक्‍ट करनी है
  • What Sub Category in your Business in? यहां आपको अपने बिजनेस की सब कैटेगरी सलेक्‍ट करनी है
  • Approx Annual Turnover? यहां आपको अपने बिजनेस का सालाना टर्नओवर सलेक्‍टर करना है
  • How old is your Business? यहां आपको अपने बिजनेस की उम्र यानि कितने साल से आप ये काम कर रहे हैं ये सलेक्‍ट करना है
  • Number of Employees? यहां आपकाे अपने बिजनेस में कर्मचारियों की संख्‍या सलेक्‍ट करनी है
  • Do you have a website? Yes या No अगर आपके पास वेबसाइट है तो Yes और वेबसाइट न होने पर No सलेक्‍ट करना है
  • Yes सलेक्‍ट करने पर आपकी वेबसाइट का नाम पूछा जाएगा जहां आपको वेबसाइट का नाम देना है
  • आगे हमें Next : More Business Detail पर क्लिक करना है
  • यहां हमसे हमारे बिजनेस की कुछ और डिटेल मांगी जायेगी
  • Your PAN :- यहां आपको पेन नम्‍बर डालने है
  • Your Name:- यहां आपको अपना नाम डालना है जो आपके पेन कार्ड में दर्ज है
  • Your Address :- यहां आपको अपना पता डालना है
  • State / UT :- यहां आपको अपना राज्‍य सलेक्‍ट करना है
  • PIN Code :- यहांं आपको अपने जिले के पिन कोड नम्‍बर डालने है
  • GSTIN :- अगर आपके पास जीएसटी नम्‍बर हैं तो यहां डालने है
  • What do you sell? यहां आपको तीन ऑप्‍शन दिये गये है जिसमें से एक सलेक्‍ट करना है
  • Services :- अगर आप सर्विसेज बेचते है तो इसे सलेक्‍ट करना है
  • Product :- अगर आप प्रोडक्‍ट बेचते हैं तो यह सलेक्‍ट करना है
  • Other :- अगर आप सर्विसेज या प्रोडक्‍ट के अलावा कुछ और बेचते हैं तो इसे सलेक्‍ट करना है
  • डिटेल भरने के बाद आपको Next Bank Detail पर क्लिक करना है
  • यहां आपसे Bank Account Detail आपके बैंक की डिटेल पुछी जाएगी
  • Bank Account Number :- यहां आपको बैंक अकाउण्‍ट नम्‍बर डालने हैं
  • Confirm Bank Account Number:- यहां आपको बैंक अकाउण्‍ट नम्‍बर फिर से डालने है
  • Account must belong to:- यहां आपका वो नाम डालना है जो बैंक अकाउण्‍ट में दर्ज है
  • Bank IFSC Code:- यहां आपको बैंक के आई एफ एस सी कोड डालने है Find IFSC पर क्लिक करके आप अपने बैंक के आई एफ एस सी कोड ढूंंढ भी सकते हैं
  • बैंंक की डिटेल डालने के बाद आपको Accept Terms & Create Account पर क्लिक करना है
  • अब आपका Instamojo का अकाउण्‍ट तैयार हो गया है
  • अब आपको Go To Deshboard पर क्लिक करना है

Instamojo पर KYC कैसे करें

  • Instamojo पर केवाईसी करने के लिए डेशबार्ड में Submit KYC बटन पर क्लिक करना है
  • केवाईसी के पहले Step:- Your Business Detail में आपकाे अपने बिजनेस की डिटेल डालनी है
  • What Category is your Business in? यहां आपको अपने बिजनेस की कैटेगरी सलेक्‍ट करनी है
  • What Sub Category in your Business in? यहां आपको अपने बिजनेस की सब कैटेगरी सलेक्‍ट करनी है
  • Approx Annual Turnover? यहां आपको अपने बिजनेस का सालाना टर्नओवर सलेक्‍टर करना है
  • How old is your Business? यहां आपको अपने बिजनेस की उम्र यानि कितने साल से आप ये काम कर रहे हैं ये सलेक्‍ट करना है
  • Number of Employees? यहां आपकाे अपने बिजनेस में कर्मचारियों की संख्‍या सलेक्‍ट करनी है
  • Do you have a website? Yes या No अगर आपके पास वेबसाइट है तो Yes और वेबसाइट न होने पर No सलेक्‍ट करना है
  • Yes सलेक्‍ट करने पर आपकी वेबसाइट का नाम पूछा जाएगा जहां आपको वेबसाइट का नाम देना है
  • डिटेल भरने के बाद आपको Next पर क्लिक कर देना है
  • दूसरे Step में आपको अपने प्रोडक्‍ट की डिटेल सबमिट करनी है
  • Detail ;- यहां आपको अपने प्रोडक्‍ट का नाम और डिटेल देनी है
  • Estimated Price :- यहां आपको अपने प्रोडक्‍ट की प्राइस यानि आप इस प्रोडक्‍ट को कितने में बेचना चाहते है वो डालना है
  • अगर आप और प्रोडक्‍ट जोडना चाहते हैं तो Add another Product/Service पर क्लिक करके जोड सकते हैं
  • प्रोडक्‍ट जोडने के बाद आपको Next:- Upload Your Documents पर क्लिक कर देना है
  • तीसरे स्‍टेप Upload Your Documents में आपको कुछ डिटेल भरकर डॉक्‍यूमेंट अपलोड करने हैं
  • यहां आपको अपना Address, State, Pin Code दिखाई देंगे जो आपने पहले भरे थे
  • अगर उसमें और आपके दस्‍तावेज में कोई गलती है तो आप Change पर क्लिक करके इन्‍हें सही कर सकते हैं
  • यहां आपसे पता के प्रमाणीकरण के लिए कुछ दस्‍तावेज मांगे जाएगें
  • For Priority KYC :- Shop & Establishment Certificate or GST Registration Certificate or Udhyog Aadhar Certificate
  • ForNormal KYC :- Latest utility bill (In your PAN Name), Registration Lease Agreement, Latest income tax returen, Bank statement/Passbook
  • अगर आपके पास Priority KYC के दस्‍तावेज हों तो आपको वही डालने हैं वो नहीं होने की सूरत मेंं Normal KYC के दस्‍तावेज डालने हैं
  • जो दस्‍तावेज आपने सलेक्‍ट किया है उसे नीचे Click to select file पर क्लिक करके अपलोड कर देना है और Submit for Review पर क्लिक कर देना है

error: Content is protected !!
Ask Your Questions
Can I Help You?
Jameel Attari Academy
Welcome in Jameel Attari Academy