दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं जमा की गई सम्पति deposit assets meaning in hindi के बारे में।
Deposit Assets क्या हैं deposit assets meaning in hindi
- Deposits का हिन्दी में मतलब होता है जमा कराना।
- Assets का हिन्दी में मतलब होता है सम्पति।
- जब हम किसी वजह से सम्पति डिपोजिट करवाते हैं (बैंक डिपोजिट के अलावा) तो उस लेजर को Deposits (Asset) कहा जाता है।
- ऐसी रकम जो हमने कही Investment की है या कहीं सिक्योरिटी के तौर पर जमा की है और जो हमे निर्धारित समय के बाद मिलनी है उसे में शामिल किया जाता है।
- Deposits (Asset) में बैंक अकाउण्ट मे जमा करवाया गया डिपोजिट शामिल नहीं किया जाता है।
- Deposits (Asset) में Fixed Deposits, Security Deposits और उन सभी डिपोजिट जो कम्पनी द्वारा किया जाता है, की लेजर को Deposits (Asset) कहा जाता है।
Example of Deposit Assets
- Security Deposit for Branch :- जब हम किसी बड़ी कम्पनी के साथ काम करते हैं या उसकी ब्रांच लेते हो तो वहां हमें एक राशि जमा करवानी होती है। इस जमा को Deposits (Assets) ग्रुप में डालते हैं।
- Office Rent Deposits – जब हम कहीं कोई ऑफिस या दुकान किराये पर लेते हैं तो उसके लिए हमें कुछ डिपोजिट करवाना पड़ता है। इस जमा को Deposits (Assets) ग्रुप में डालते हैं।
- Electricity Deposits :- जब हमे बिजली का नया कनेक्शन लेते हैं तो उस वक्त भी हमें कुछ रकम जमा करवानी होती है। इस जमा को Deposits (Assets) ग्रुप में डालते हैं।
Home Page | Go Now |
Tally Course | Read Now |
Buy or Renew Tally Software | Buy Now |
Download Tally Pdf Notes | Download Now |