दोस्तों, एक्सल कोर्स में आज हम बात करने वाले हैं एक्सल के परिचय format cell in excel के बारे में।
एक्सल में सेल को फॉर्मेट कैसे करें Format cell in excel
- जब हम एक्सल की सेल में डाटा फिल करते हैं तो एक्सल अपने आप पहचान लेता है कि सेल में आपने टेक्स्ट Text हैं या नम्बर Number
- जब हम सेल में टेक्स्ट Text टाइप करके एण्टर करते हैं तो एक्सल अपने आप उसका एलाइनमेंट लेफ्ट कर देता है।
- जब हम सेल में नम्बर Number टाइप करके एण्टर करते हैं तो एक्सल अपने आप उसका एलाइनमेंट राइट कर देता है।
- सेल के डाटा को Font, Font Size, Bold, Italic, Underline, Font Color, Cell Background आदि को आप Ribbon के Home Tab में File सेक्शन से बदल सकते हैं।
- सेल के डाटा को Alignment (Left, Right, Centre), Word wrap, Cell Merge आदि को आप Ribbon के Home Tab में Alignment सेक्शन से कर सकते हैं।
- Number की फॉर्मेटिंग Ribbon के Home टेब के Number सेक्शन में जाकर कर सकते हैं।
- Number का By Default फार्मेट General होता है।
- Number फार्मेट को हम अपने हिसाब से Number, Currency, Time आदि में बदल सकते हैं।
एक्सेल में फॉर्मेट पेंटर Format painter in excel
- एक सेल में की गई फॉर्मेटिंग को सीधे ही दूसरी सेल या एक से ज्यादा सेल में लागु करने के लिए Format painter को काम में लिया जाता है।
- ऐसा करने के लिए आपको उस सेल को सलेक्ट करना होगा जिसकी फॉर्मेटिंग आपको दूसरी सेल में लागु करनी है।
- फिर आपको Ribbon के Home टेब के Clipboard सेक्शन में आकर Format Painter पर क्लिक करना है।
- Format Painter पर क्लिक करते ही माउस के तीर का निशान ब्रश में बदल जाएगा।
- अब आप जिस सेल में फॉर्मेटिंग लागु करना चाहते है उसे सलेक्ट कर लेना है।
- अगर आप एक से ज्यादा सेल पर फार्मेटिंग लागु करना चाहते हैं तो एक से जयादा सेल भी सलेक्ट कर सकते हैं।