दोस्तों लर्न एण्ड अर्न विथ जमील अत्तारी में आज हम बात करने वाले है इंस्टाग्राम के बिजनेस अकाउण्ट के बारे में how to create business account in instagram
बिजनेस अकाउण्ट के क्या फायदे है Benifit of Business account in Instagram
- जैसा कि आपको पता है कि हम इंस्टाग्राम में जब अकाउण्ट बनाते है तो उसमें पर्सनल अकाउण्ट बनता है
- अगर हम इंस्टाग्राम पर सफल होना चाहते हैं तो हमें सबसे पहले उसे बिजनेस अकाउण्ट में बदलना होगा
- बिजनेस अकाउण्ट में आप अपनी पोस्ट के Insight भी देख सकते हैं जैसे कितने लोगों ने हमारी पोस्ट को लाइक, शेयर, कमेंट और सेव किया है
- इसके साथ ही हम हमारे फॉलावर्स की संख्या, फॉलोवर्स की लोकेशन, मेल फिमेल और उनकी उम्र के हिसाब से फॉलोवर्स की संख्या और प्रतिशत पता कर सकते हैं
- बिजनेस अकाउण्ट में हम हमारी स्टोरी का हाईलाइट में सेव कर सकते हैं
- इसके साथ ही हाइलाइट का कवर भी सेट कर सकते हैं
इंस्टाग्राम में बिजनेस अकाउण्ट कैसे बनायें Create Business Account in Instagram
- इंस्टाग्राम में प्रोफाइल Profile पर जायें
- प्रोफाइल में सीधे हाथ की तरफ उपर की और तीन लाइन दी हुई है उस पर क्लिक करना है
- तीन लाइन पर क्लिक करने पर एक लिस्ट ओपन होगी उसमें आपको Setting पर क्लिक करना है जिससे इंस्टाग्राम की सेंटिंग ओपन हो जाएगी
- सेंटिग में आपको Account पर क्लिक करना है
- अकाउण्ट में आपको Switch to Professional Account पर क्लिक करना है
- इससे Get professional Tools विण्डो ओपन होगी यहां आपको Contine पर क्लिक करना है
- इसके बाद Learn about your followers विण्डो ओपन होगी यहां आपको Contine पर क्लिक करना है
- इसके बाद Reach more People विण्डो ओपन होगी यहां आपको Contine पर क्लिक करना है
- इसके बाद Get New Connect Option विण्डो ओपन होगी यहां आपको Contine पर क्लिक करना है
- इसके बाद What best describe you? की विण्डो ओपन होगी इसमें आपको अपने इंस्टाग्राम के प्रोफेशन अकाउण्ट का टाइप सलेक्ट करना है और Done पर क्लिक कर देना है
- इसके बाद आपके सामने दो ऑप्शन दिखाई देंगे Business और Creator
- यहां आप अगर बिजनेस के लिए इंस्टाग्राम अकाउण्ट यूज करना चाहते हैं तो Business सलेक्ट करना है नहीं तो Creator सलेक्ट करके Next पर क्लिक कर देना है
- अब यहां Set Up You Professional Account नाम से विण्डो ओपन होगी
- इस विण्डो में 4 स्टेप दिये हैं जो आपको पूरे करने हैं
- Get Inspired :- यहां आपके सामने कुछ इंस्टाग्राम प्रोफाइल दिखाई देंगी इनमें से आपको कुछ को फॉलो करना है
- Grow Your Audience :- इस स्टेप में आपको इंस्टाग्राम में अपनी प्रोफाइल फॉलो करने के लिए लोगो को इन्वाइट करना है
- Share Content to View Insights :- इस स्टेप में आपको कम से कम तीन पोस्ट करनी है
- Complete Your Profile :- इस स्टेप में आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी वो भरनी है जो नीचे दे रखी है
- Name :- यहां आपको अपना नाम देना है
- Username :- यहां आपको यूजर नेम देना है यहां आप अपना नाम भी दे सकते है अगर वह नाम या यूजर नेम किसी और ने नहीं लिया होगा तो आपको मिल जायेगा ऐसा न होने पर आपको यूजर नेम बदलना होगा
- website (Optional) :- यहां आपको अपनी वेबसाइट का नाम देना है अगर है तो
- Bio :- यहां आपको अपने बारे में लिखना है यहां यह ध्यान रखना है कि जो आप लिख रहे हैं वो सही हो झूठ न हो
- इस तरीके से आप अपना बिजनेस अकाउण्ट बना सकते हैं
Learn More
- Instagram Course:- Click Here